Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2291304
photoDetails0hindi

Father's Day 2024 Gift Ideas: कन्फ्यूज हैं पापा को क्या दें गिफ्ट, फादर्स डे पर ये है बेस्ट तोहफे की पूरी लिस्ट

Father's Day 2024: बच्चों को हर साल 'फादर्स डे' पर पापा को गिफ्ट देने का इंतजार रहता है. 'फादर्स डे' आने के कुछ दिनों पहले ही इसे लेकर तैयारियां शुरू हो जाती हैं. आप भी अगर अपने पापा को गिफ्ट  देना चाहते हैं तो हमारी ये लिस्ट देखिए.

पूरी लिस्ट

1/9
पूरी लिस्ट

फादर्स डे पर पापा को क्या गिफ्ट दें. इसे लेकर कंफ्यूजन है तो इसे दूर कर लें क्यों कि आपको इस बार इसकी पूरी लिस्ट मिल जाएगी.

ग्लूकोमीटर

2/9
ग्लूकोमीटर

इस फादर्स डे आप पापा को कई तरह के गिफ्ट में दे सकते हैं. जैसे स्मार्ट वॉच, ग्लूकोमीटर, रेडियों जैसी चीजें. (Gift Ideas for Dad In Hindi)  

लेदर का बैग

3/9
लेदर का बैग

आप अपने पापा को लेदर का बैग गिफ्ट में दे सकते हैं ताकि ऑफिस जाते वक्त उसमें सामना भरकर पापा ले जा सकें. ये उनके अच्छे से काम आएगा.  

वॉच के शौकीन

4/9
 वॉच के शौकीन

अगर आपके पापा वॉच के शौकीन हैं तो उन्हें आप अच्छी सी स्मार्ट वॉच गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.   

गाना सुनना बहुत पसंद

5/9
 गाना सुनना बहुत पसंद

अपने पापा को गाना सुनना बहुत पसंद है तो आप उन्हें ब्लूटूथ स्पीकर दे सकते हैं. रेडियो गिफ्ट करना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ताकि वो पुराने गाने सुन सकें.   

शर्ट पैंट सेट

6/9
शर्ट पैंट सेट

इन सबके अलावा आप अपने पापा को सुंदर सी शर्ट पैंट सेट या कुर्ता दे सकते हैं. ग्रूमिंग किट दे सकते हैं. फोटो फ्रेम दे सकते हैं. उनकी पसंदीदा किताब दे सकते हैं.   

एकदम हैरान

7/9
 एकदम हैरान

ध्यान रहे कि आप जब भी अपने पापा को कुछ भी गिफ्ट दें, तो गिफ्ट को उनके सामने ऐसे प्रेजेंट करें की वो एकदम हैरान हो जाएं.   

जिम की मेंमबरशिप

8/9
जिम की मेंमबरशिप

अगर पापा फिटनेस फ्रीक हैं तो उन्हें एक्सरसाइज इक्विपमेंट दे सकते हैं, जिम की मेंमबरशिप भी एक अच्छा आडिया है.   

चॉकलेट और मग

9/9
चॉकलेट और मग

आप चाहे तो पापा को गिफ्ट बास्केट तैयार करवाकर दे सकते हैं जिसमें टाई, चॉकलेट और मग जैसी चीजें हो. इसे पापा की पसंदीदा चीजों से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.