">
Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2418586
photoDetails0hindi

1857 के युद्ध में जाने से पहले रानी लक्ष्मीबाई ने लिया था गणपति का आशीर्वाद, इस गणेश मंदिर में रोज करती थीं पूजा

झांसी का किला अपने आप में विरासत समेटे हुए है. झांसी किले के अंदर गणेश मंदिर है.  झांसी की रानी रोज यहां पर पूजा करती थीं.

1/11
गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणपति की स्थापना की जाती है. झांसी में एक मंदिर है जहां पर सबसे पहले पूजा की जाती है. हम बात कर रहे हैं झांसी फोर्ट में बने हुए गणेश मंदिर के बारे में. इसका इतिहास बहुत रोचक है. 

इस मंदिर में गणपति बप्पा की पूजा

2/11
इस मंदिर में गणपति बप्पा की पूजा
गणेश चतुर्थी पर सबसे पहले किले के इस मंदिर में गणपति बप्पा की पूजा की जाती थी. इसके बाद शहर के बाकी हिस्सों में गणेश जी की स्थापना की जाती थी. 

गणेश मंदिर

3/11
गणेश मंदिर
400 साल से ज्यादा पुराने झांसी के किले में भी एक गणेश मंदिर स्थापित है. इस मंदिर को मराठा शासकों ने बनवाया था. 

झांसी की रानी

4/11
झांसी की रानी
देश भर में प्रसिद्ध है झांसी की रानी की वीरता और शौर्य से हर भारतीय परिचित है. बगीरा नाम की पहाड़ी पर झांसी का किला है. ये किला अपने आप में कई इतिहास और गौरवगाथा समेटे हुए है.

लक्ष्मीबाई के पूर्वजों ने की गणेश मंदिर की स्थापना

5/11
लक्ष्मीबाई के पूर्वजों ने की गणेश मंदिर की स्थापना
इसी किले में एक प्राचीन मंदिर है. चार सौ साल पुराने झांसी के किले में महारानी लक्ष्मीबाई के पूर्वजों ने गणेश मंदिर की स्थापना करवाई थी. तभी से बुंदेलखंड में पहली पूजा की परंपरा इसी मंदिर से चली आ रही है. 

रोज करती थीं पूजा

6/11
रोज करती थीं पूजा
इतिहास की जानकारी रखने वाले लोग बताते हैं कि महारानी लक्ष्मीबाई जब महाराज गंगाधर राव से शादी करके किले में आईं, उसके बाद से वह रोज इस मंदिर में पूजा करने आती थीं. 

गणपति दर्शन

7/11
गणपति दर्शन
झांसी में लोग रानी लक्ष्मीबाई के इस किले में भी गणपति दर्शन के लिए जाते हैं. जानकारी के अनुसार इस गणेश मंदिर की स्थापना सूबेदार रधुनाथ राव ने की थी.

बुंदेलखंड में गणेश पूजा की परंपरा

8/11
बुंदेलखंड में गणेश पूजा की परंपरा
यहीं से बुंदेलखंड में गणेश पूजा की परंपरा चली आ रही है. गणेश चतुर्थी के दिन भी सबसे पहले यहां पूजा की जाती है. 

1857 के युद्ध से पहले लिया आशीर्वाद

9/11
1857 के युद्ध से पहले लिया आशीर्वाद
1857 के युद्ध में जाने से पहले भी रानी लक्ष्मीबाई ने यहां पूजा की थी. आज भी गणपति बप्पा की पूजा की शुरुआत यहीं से होती है. 

दो मंजिला मंदिर

10/11
दो मंजिला मंदिर
झांसी के किले के अंदर बना गणेश मंदिर काफी खूबसूरत है. ये मंदिर दो मंजिला बना हुआ है. इस जगह पर शांति का अनुभव होता है.

पर्यटकों का पसंदीदा स्थल

11/11
पर्यटकों का पसंदीदा स्थल
गणेश मंदिर भगवान गणेश के भक्तों और झांसी किला घूमने आने वाले पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है. यहां पर घूमने आने वाले इस मंदिर में जरूर आते हैं.