मथुरा-वृंदावन में खेलने जा रहे हैं होली तो पहले कर लें काम, नहीं तो भटकने को होंगे मजबूर

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 23 Mar 2024-12:31 pm,
1/11

होली 2024

हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा और प्रमुख त्योहार होली है. प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार होली का त्योहार फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल होली 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी. इस पर्व को बड़ी भव्यता के साथ मथुर और वृंदावन में मनाया जाता है.

2/11

ब्रजमंडल में होली का उत्सव

ब्रजमंडल में होली का उत्सव उल्लास लेकर आता है. मंदिर, आश्रम और कुंजगलियों में रंगभरनी एकादशी से रंगों की फुहार होगी और देश दुनिया के लाखों भक्त रंग में भीगते नजर आएंगे.

3/11

ब्रज की होली

ब्रज के होली पूरे भारत समेत विश्व में मशहूर है. होली के उल्लास में शामिल होने का देश दुनिया के भक्तों को साल भर तक इंतजार रहता है.  

 

4/11

वृंदावन की होली

भक्त  वृंदावन में डेरा डालकर  करीब हफ्ता भर न केवल होली बल्कि यहां बरसने वाले आध्यात्मिक रंग में भी सराबोर होने का मन बनाते हैं.

 

5/11

महीनों पहले बुकिंग

होली के आसपास बांके बिहारी मंदिर इस्कान मंदिर के आस पास से लेकर छटीकरा तक कहीं नहीं है ठहरने की जगह मुश्किल से मिलती है. लोग महीनों पहले बुकिंग कराते हैं.

 

6/11

होटल इंड्रस्टी भरने लगी उड़ान

होली नजदीक आते ही होटल इंड्रस्टी भी उड़ान भरने लगी है. मथुरा-वृंदावन में आम दिनों में खासकर वीकेंड में गेस्ट हाउस और आश्रम फुल हो जाते हैं. तो होली के पर्व पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन आते हैं. अगर आप भी वृंदावन की होली के रंग में सराबोर होना चाहते हैं तो इसके लिए आप फौरन शहर के  होटल-गेस्टहाउस और धर्मशालाएं में बुकिंग की कोशिश कर सकते हैं.

7/11

होली पर भीड़

कोई श्रद्धालु होली पर्व पर बिना बुकिंग के वृंदावन में होली का आनंद लेने को डेरा डालने का मन बना चुका है, तो उसके हाथ मायूसी ही लगेगी.  श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर भी होना पड़ सकता है. 

8/11

नहीं होती पैर रखने की जगह

होली पर भीड़ के कारण ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के अंदर के साथ ही बाहर भी पैर रखने की जगह नहीं बचती. खबरों की मानें तो बांकेबिहारी मंदिर के आसपास करीब दो से ढाई दर्जन गेस्टहाउस तो पहले ही पूरी तरह फुल हो चुके हैं.

 

 

9/11

रंगभरनी एकादशी

हालात ये है कि अभी से एक एक कमरे के लिए लोग दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं.  रंगभरनी एकादशी 20 मार्च से शुरू होगी और वृंदावन में लाखों भक्त डेरा डाल लेंगे.  अगर होली ठाकुरजी के संग मनानी है तो अभी बुकिंग करा लें.

 

10/11

बुकिंग लगभग फुल

यहां के कई जगहों पर अभी से गेस्टहाउस में भागवत कथाओं की श्रृंखला शुरू हो गई है. खबरों की मानें तो करीब आधा फीसदी बुकिंग फुल हो चुकी है.

 

11/11

Disclaimer:

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link