Dhanteras auspicious things: हिंदुओं का पवित्र त्योहार दीपावली 5 दिन तक चलता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है, जो भाई दूज तक चलता है. हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है.
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनायी जाती है. इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर यानी आज मंगलवार को मनाई जाएगी. धनतेरस का पर्व भगवान धनवंतरी की जयंती के रूप में मनाया जाता है.
इसके अलावा धनतेरस के दिन कुछ चीजों का दिखना भी बेहद शुभ माना जाता जाता है. इससे भाग्योदय के साथ आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.
इस दिन धन के देवता कुबेरजी के साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा की जाती है. इस दिन सोने चांदी के आभूषण और नए बर्तन खरीदने की परंपरा है.
मान्यता है कि इस दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं मां लक्ष्मी उनका 13 गुना ज्यादा आशीर्वाद देती हैं. इसके अलावा धनतेरस के दिन कुछ चीजों का दिखना भी बेहद शुभ माना जाता जाता है. इससे भाग्योदय के साथ आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.
धनतेरस पर सफेद बिल्ली का दिखना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा होने पर बिगड़े हुए काम बन जाते हैं.
धनतेरस के दिन किन्नरों का दिखना शुभता का संकेत देता है. मान्यता है कि इस दिन वह अपनी इच्छा से आपका सिक्का दे देता है तो धनलाभ के योग बनते हैं.
शकुन शास्त्र के अनुसार धनतेरस पर शाम की पूजा के बाद छिपकली का दिखना शुभता का संकेत है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी और कुबेर प्रसन्न होते हैं और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
धनतेरस पर अगर आपको कहीं सिक्का पड़ा मिल जाए तो यह भाग्य के लिए अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इसे तिजोरी में रखने से बरकत होती है.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.