Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2105532
photoDetails0hindi

Jaya Ekadashi Vrat 2024: जया एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय, विष्णुजी की कृपा से जीवन में आएगा हर सुख

Jaya Ekadashi Vrat and Upay 2024: पौराणिक मान्यताओं की माने तो पूजा पाठ के साथ ही जया एकादशी के दिन अगर कुछ उपाय करें तो ये विशेष फलदायी होंगे. आइए जानते हैं इन उपायों को.

1/9

पंचांग के अनुसार जया एकादशी का व्रत माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होता है और इस साल यह 19 फरवरी 2024 को पड़ रहा है.   

2/9

पंचांग के अनुसार, जया एकादशी तिथि 19 फरवरी 2024 को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी, अगले दिन 20 फरवरी की सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक रहने वाली है. व्रत उदयातिथि में 20 फरवरी को रखा जाएगा.   

3/9

जया एकादशी सभी एकादशियों में बहुत पुण्यदायी होता है. इसका व्रत करने से भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है.   

4/9

जया एकादशी व्रत के दिन प्रातः स्नान करें फिर घी का दीपक भगवान विष्णु की प्रतिमा के आगे जलाकर उनका आह्वान करें. भगवान शीघ्र प्रसन्न होंगे और घर धन-धान्य से भरा रहेगा.   

5/9

जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में लगातार तरक्की मिलती है.   

6/9

जया एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु को बहुत प्रसन्न रहते हैं. उनको पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग की पुष्प माला, मिठाई व फल जरूर अर्पित करना चाहिए. गाय को चारा खिलाएं व जरूरतमंद को दान दें.   

7/9

कहा जाता है कि पीपल में श्रीहरि विष्णु का वास होता है, ऐसे में जया एकादशी व्रत के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना करना चाहिए.   

8/9

जया एकादशी के दिन मंदिर में स्थित पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें और देसी घी का दीपक जलाएं.  

9/9

एकादशी के दिन कतई तामसिक भोजन न करें. एक बार भोजन करें और फलाहार पर रहें.चावल खाने से बचें.