Karwa Chauth Trending Mehndi designs 2024: करवा चौथ पर महिलाएं सजती हैं, संवरती है और हाथों में मेंहदी (Mehndi) लगाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि करवाचौथ पर व्रत रखने से पहले एक महंदी डिजाइन चुन ही ले ताकि अपने हाथों को सजाया जा सके.
करवा चौथ पर मेहंदी लगाने की तैयारी कर रही हैं तो आपको कम से कम समय में आसानी से लगने वाली डिजाइन सेव करके रखनी चाहिए. जैसे कि आप इस लेटेस्ट डिजाइन को लगा सकती हैं. Mehndi Designs.
इस करवा चौथ पर अपने हाथों को लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन से सजाएं. इसके लिए (Mehndi Designs) इस बेहद प्यारी और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन को हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगा सकती हैं.
करवा चौथ पर आप इस लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं. यह बहुत पसंद की जाती है. ऐसी डिजाइन बनाने में भी बहुत ही आसान है. (Easy Mehndi Design)
इस मेहंदी डिजाइन को देखिए जिसे हाथों पर बनाने के बाद हाथ खिल उठेंगे. एक लंबी डिजाइन खींचकर बड़ी ही आसानी से इसे उकेर सकती हैं. पत्तों और फूलों से इसे सजाना है. (Karwa Chauth Mehndi Design)
दुल्हन डिजाइन की मेहंदी भी ट्रेंड में है. करवाचौथ पर इस मेहंदी डिजाइन को जरूर लगवाएं. को मेहंदी एक्स्पर्ट इसे बहुत आसानी से आपके हाथों पर लगा सकता है.
करवा चौथ पर इस आसान मेहंदी लगाने की कोशिश करनी चाहिए इसके लिए बस आपको जाल वालाी डिजाइन अपने हाथों पर उकेरना है. यह डिजाइन भी आसानी से बन पाएंगी.
जल्दी से जल्दी कोई मेहंदी की डिजाइन बनानी है तो आपको करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन बनानी चाहिए. इससे हाथ सुंदर और भरा भरा लगेगा. कॉर्नर में फूल या छोटी बेल बनानी है.
फूल वाली मेहंदी की डिजाइन बनाने के लिए आपको केवल हाथेली के बीच में फूल बनाना है. उंगलियों पर चौड़ाई में मेहंदी को लगाते जाना है. (Mehndi Designs for girls)
करवा चौथ पर ट्रेडिशनल ड्रेस अगर कैरी कर रही हैं तो आपको इस सुंदर सी मेहंदी डिजाइन को ट्राई करना चाहिए. अपने हाथों पर लगा चाहिए. चूडि़यां और कंगन वाली मेहंदी डिजाइन एकदम अलग लगेगी.