Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2539283
photoDetails0hindi

Malavya Rajyog 2025: साल 2025 में इन 3 राशियों का राजयोग, बेशुमार मिलेगा धन, घर आएंगी मां लक्ष्मी!

Malavya Rajyog 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार साल 2025 में शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में गोचर कर रहे हैं जिसका बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है.

वैदिक पंचांग की मानें तो

1/9
वैदिक पंचांग की मानें तो

वैदिक पंचांग की मानें तो फिलहाल शुक्र धनु राशि में विराजमान हैं व नए साल 2025 में शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में गोचर कर रहे हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, 28 जनवरी 2025, मंगलवार को सुबह के समय 07 बजकर 12 मिनट पर दैत्यों के गुरु शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में जा रहे हैं. 

उच्च राशि

2/9
उच्च राशि

ऐसे में शुक्र के अपनी उच्च राशि में आते ही एक राजयोग का निर्माण हो रहा है जिसका नाम है मालव्य राजयोग जिसका तीन राशि के जातक पर बेहद शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. साल 2025 में इन राशियों की किस्मत पूरी तरह चमक जाएगी. आइए जानते हैं ये कौन सी तीन राशियां हैं.  

वृषभ राशि (Vrishabha Rashi)

3/9
वृषभ राशि (Vrishabha Rashi)

वृषभ राशि (Vrishabha Rashi)- वृषभ राशि के जातक के लिए साल 2025 काफी भाग्यशाली हो सकता है. शुक्र वृषभ राशि के स्वामी ग्रह हैं ऐसे में जातक के लिए राजयोग से नए रास्ते खुलेंगे. पुराने निवेश पर बड़े लाभ कमा सकेंगे. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.   

वृषभ राशि के जातक

4/9
वृषभ राशि के जातक

वृषभ राशि के जातक तरक्की के नये मौंके पा सकेंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. अच्छा समय बिताने के मौके मिलेंगे. खासकर वकील और बिजनेस करने वालों के लिए समय लाभ देने वाला है. पैसे का सही निवेश बड़ा लाभ करा सकता है. अपने सलाहकार से सलाह लें.   

कर्क राशि (Kark Rashi)

5/9
कर्क राशि (Kark Rashi)

कर्क राशि (Kark Rashi)- कर्क राशि के जातक मालव्य राजयोग से शुभ फल पा सकेंगे. किस्मत साथ देगा. करियर में कई नये अवसर मिल सकेंगे. काम में मेहनत का फल मिलेगा. विदेश यात्रा पर जाने के अवसर मिलेंगे.   

कर्क राशि के जातक

6/9
कर्क राशि के जातक

कर्क राशि के जातक जीवनसाथी के साथ बेहतर समय बिता सकेंगे. नये दोस्त बन सकते हैं, सोसाइटी में पहचान बढ़ेगी. बिजनेस में लाभ के अवसर मिलेंगे. जरूरतमंदों की मदद से जीवन के कई बंद रास्ते खुलेंगे. 

धनु राशि (Dhanu Rashi)

7/9
धनु राशि (Dhanu Rashi)

धनु राशि (Dhanu Rashi)- धनु राशि के जातक के लिए यह साल काफी लाभदायक होगा. मालव्य राजयोग से जातक को भौतिक सुख-संपत्ति मिल सकेगा. परिवार से जुड़ी कोई पुरानी प्रॉपर्टी मिलने के आसार है. करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे.   

धनु राशि के जातक

8/9
धनु राशि के जातक

धनु राशि के जातक को नौकरी बदलने के अवसर मिल सकते हैं. बिजनेस करने वालों को लाभ हो सकता है. इज्जत और पहचान बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. कोर्ट-कचहरी से जुड़े काम पूरे होंगे. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने और करियर में बड़े बदलाव के आसार हैं.   

9/9

Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.