Masik Rashifal January 2025: नए साल के पहले माह जनवरी में 5 राशियों की किस्मत पूरी तरह से चमक सकती है. आइए जानें कौन सी वो पांच राशियां जिनके जीवन में सुखद परिवर्तन हो सकते हैं.
जनवरी 2025 में ग्रहों की स्थिति कुछ ऐसी रहने वाली है कि मकर राशि में ग्रहों के राजा सूर्य 14 जनवरी का प्रवेश होगा और 4 जनवरी को बुध धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं और 24 जनवरी को मकर राशि में. मिथुन राशि में 21 जनवरी को मंगल का प्रवेश हो रहा है. दूसरी ओर शुक्र मीन राशि में 27 जनवरी को प्रवेश कर रहे हैं.
ऐसे में किसी न किसी ग्रह की युति इस महीने में हो रही है जिससे शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं. अपनी मूल त्रिकोण राशि में शनि रहकर शश राजयोग, मीन राशि में राहु व शुक्र की युति होगी. इस युति से लम्पट योग का बन रहा है.
मकर राशि में बुध और सूर्य की युति से एक राजयोग का निर्माण हो रहा जिसका नाम बुधादित्य राजयोग है. 28 जनवरी को मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा व सूर्य की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है. जनवरी में बनने वाले शुभ योगों से पांच राशियों को बंपर लाभ हो पाएगा.
मेष राशि के जातक जनवरी माह में काफी विशेष रहने वाला है. रुके काम एक बार फिर शुरू हो सकेंगे. अटका हुआ पैसा वापस मिल पाएगा. धन संबंधी परेशानी खत्म हो सकेगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए नया साल का नया महीना काफी खास रह सकता है. काम को देखते हुए उच्च अधिकारी प्रमोशन और वेतन वृद्धि के बारे में सोच सकते हैं. व्यापार में खूब लाभ और घर में सुख-शांति मिल सकती है.
मिथुन राशि के जातकों के लिए जनवरी माह विशेष होने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में विशेष लाभ मिल सकता है. व्यापार में भी लाभ के अवसर मिल सकेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. व्यापारियों के लिए जनवरी का महीना खास जाने वाला है. इन्हें कई नए मौके मिल पाएंगे. खूब मुनाफा कमाने में कामयाब हो सकेंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
सिंह राशि के जातक जनवरी में अधिक लाभ पा सकेंगे. नौकरीपेशा वाले जातकों के जीवन में सकारात्मक रूप से लाभ मिल सकेंगा. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. बौद्धिक क्षमता में वृद्धि हो सकेगी. हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर पाएंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बन सकता है.
कन्या राशि के जातक के लिए जनवरी 2025 खुशियां लाने वाला हो सकता है. बेरोजगारों को नई नौकरी मिलने के मौके हाथ लग सकते हैं. पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि के भी आसार हैं. घर-परिवार में खुशी का माहौल बना रह सकता है. परिवार या फिर दोस्तों के साथ दूर की यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा की सफलता के रास्ते बनते रहेंगे.
तुला राशि के जातकों के लिए जनवरी 2025 विशेष रहने वाला है. जातक को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिल सकता है. समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में सफलता के रास्ते खुलेंगे. इसके साथ ही लव लाइफ पहले से अच्छी होगी. दांपत्य जीवन में चल रही दिक्कतें दूर होंगी.
Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.