Nag Panchami 2024: हिंदू मान्यता के अनुसार प्राचीन काल से ही सांपों को देवता के रूप में पूजा जाता रहा है. इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग पूजा का बहुत महत्व है. ये दिन कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा.
नागपंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.इस बार नागपंचमी 9 अगस्त 2024 को है. इस दिन भगवान शिव के गण माने जाने वाले नाग देवता की घर-घर में पूजा की जाती है.
पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 09 अगस्त को मध्य रात्रि 12 बजकर 36 मिनट पर और इसका समापन 10 अगस्त को देर रात 03 बजकर 14 मिनट पर होगा. उदया तिथि के आधार पर नाग पंचमी का पर्व 09 अगस्त को मनाया जाएगा।
हिंदू ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके कई दुर्लभ योग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ता है।
नागपंचमी पर 500 साल बाद 5 दुर्लभ योग बनने जा रहे हैं. नागपंचमी के दिन शुक्र और बुध मिलकर लक्ष्मी नारायण योग बना रहे हैं. इसके साथ ही शनि अपनी राशि कुंभ में गोचर करते हुए शश रायजोग बना रहे हैं.
नागपंचमी के दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे और राहु के साथ समसप्तक योग बनाएंगे. इस दिन शुभ और सिद्ध योग भी बन रहा है. इन राजयोगों का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.
सभी राशियों में तीन राशि पर इसका प्रभाव अनुकूल पड़ेगा लेकिन 3 राशियां की भाग्य जगने वाला है. इन जातकों के धनलाभ के योग तरक्की के योग हैं.जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि वालों कि लिए नागपंचमी का दिन शुभ रहेगा. इन जातकों के लिए 5 राजयोग का बनना फलदायी सिद्ध हो सकता है. इनकम बढ़ेगी. नौकरी में तरक्की हो सकती है. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी लेने की सोच सकते हैं.
वृष राशि वालों के लिए नागपंचमी का दिन अच्छा रहेगा. इस दिन पांच राजयोग का बनना वृष राशि के जातकों को लाभकारी हो सकता है. इस दौरान इस राशि के लोग बिजनेस में निवेश कर सकते हैं. इनकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. शादीशुदा जीवन सुखमय होगा. विदेश यात्रा के मौके मिल सकते हैं. छात्रों के लिए समय बहुत ही शुभ फलदायी रह सकता है.
सिंह जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. इन जातकों के लिए 5 राजयोग का बनना शुभ हो सकता है. बिजनेस में पैसा लगाएंगे, जो फायदा कर सकता है. समाज में मान सम्मान मिलेगा. शादीशुदा जीवन बढ़िया चलने लगेगा. कुंवारों को विवाह के प्रस्ताव आ सकता है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.