Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565570
photoDetails0hindi

New Year 2025: नया साल शुरू होने से पहले घर ले आएं इनमें से कोई भी एक चीज, आपके लिए बेहतरीन होगा नववर्ष

New Year 2025: मांगलिक कार्य या ग्रह प्रवेश या किसी वस्तु की खरीदारी वास्तु शास्त्र के अनुसार की जाती है, ठीक वैसे ही नए साल की शुरुआत भी यदि इसके नियमानुसार कि जाए, तो सभी ग्रह दोष समाप्त होते हैं.

New Year 2025

1/10
New Year 2025
 बस कुछ दिनों में साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. ऐसा माना जाता है कि नया साल सभी के जीवन में नई खुशियां, उंमग व कई उम्मीदें लेकर आता है. इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर अवश्य पड़ता है. 

वास्तु शास्त्र

2/10
वास्तु शास्त्र
सनातन धर्म में जितना ज्योतिष शास्त्र का महत्व है उतना ही वास्तु शास्त्र का महत्व है.  वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घर को बनाने से लेकर वहां रखी गई चीजें आप पर प्रभाव डालती है.  घर से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बातों के लिए वास्तु शास्त्र में अलग-अलग नियम बताए गए हैं

नए साल पर लाएं ये चीजें

3/10
नए साल पर लाएं ये चीजें
वास्तु के अनुसार नया साल शुरू होने से पहले घर में कुछ चीजों को लाने से बरक्कत होती है.वास्तु के अनुसार किसी भी साल की शुरुआत से पहले व्यक्ति को कुछ चीजों की खरीदारी करनी चाहिए, जिससे सभी नेगेटिव एनर्जी को समाप्त किया जा सके.  ऐसे में आइए इन सभी के बारे में जानते हैं.

गणेश मूर्ति

4/10
गणेश मूर्ति
भगवान गणेश को हर शुभ काम में पहले पूजा जाता है. नए साल से पहले कुछ नया शुरू करने से पहले भगवान गणेश की प्रतिमा घर ले आएं.  वास्तु के अनुसार गणेश जी के आगमन से कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं. गजानन की नववर्ष के पहले दिन इसकी विधि-विधान से पूजा अवश्य करें. 

तुलसी का पौधा

5/10
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना गया है. वास्तु में कहा गया है कि रोज इसकी पूजा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं. आप नए साल से पहले  तुलसी के पौधे को घर में ला सकते हैं.

मोर पंख

6/10
मोर पंख
वास्तु के अनुसार साल 2024 समाप्त होने से पहले घर में मोर पंख ले आएं, इससे परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मोर पंख लाने के बाद आप इसे नववर्ष के पहले दिन पूजा के बाद तिजोरी में रख दें, मान्यता है कि इससे पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त होती हैं।

महालक्ष्मी यंत्र

7/10
महालक्ष्मी यंत्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार साल 2024 समाप्त होने से पहले महालक्ष्मी यंत्र को घर में स्थापित कर लें.  माना जाता है कि महालक्ष्मी यंत्र से परिवार में जीवन खुशहाली आती है. 

घोड़े की नाल

8/10
घोड़े की नाल
नए साल से पहले घर में घोड़े की नाल ले आएं. इसे शुभ माना गया है.  इस नाल को घर के मुख्य द्वार पर लगा दें. घोड़े की नाल परिवार से नेगेटिव एनर्जी को दूर और गुड लक लेकर आती है. 

कामधेनु गाय

9/10
कामधेनु गाय
सनातन शास्त्रों में निहित है कि कामधेनु गाय की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है.  भगवान कृष्ण को भी गाय अति प्रिय है. नववर्ष वाले दिन आ पहले दिन चांदी से निर्मित कामधेनु गाय घर लेकर आएं.  नववर्ष के दिन विधि-विधान से पूजा कर कामधेनु गाय को तिजोरी में रख दें.

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर
 यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.