Premanand Ji Maharaj: वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज एक संत और राधा कृष्ण के उपासक हैं. उनकी बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. वे अध्यात्म से लेकर जीवन के कई पहलुओं पर अपने सत्संग में बात करते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज का दर्शन करने न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि छोटे बच्चे भी आते हैं. वह दुनियाभर में खूब फेमस हैं. प्रेमानंद जी के सत्संग में कई श्रद्धालु अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं.
सत्संग के दौरान महाराज हर समस्या का समाधान बताते हैं. ऐसे में कई भक्त उनसे अमीर बनने के सुझाव मांगते हैं. भक्त प्रेमानंद महाराज से घर में पैसा कैसे लाया जाए इसके बारे में पूछते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज की मानें तो भगवान के नाम जपने से व्यक्ति को कोई समस्या नहीं होती है. भगवान की प्रार्थना करते हुए व्यक्ति को अच्छे कर्म करते रहना चाहिए. ऐसी स्थिति में वह जो भी चाहता है भगवान उसे जरूर देते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आप जिस भी भगवान में आस्था रखते हैं उन्हीं का नाम मन से जपें, क्योंकि भगवान में बड़ी शक्ति होती है. वह आपकी हर मुरादें पूरी करने का कम करेगा.
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, इंसान को बड़े-बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए. ऐसे में बड़े-बुजुर्ग से मिला आशीर्वाद आपके जीवन में खुशियां लाने का कम करेगी. आपकी मनचाही मुराद पूरी हो जाएगी.
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि इंसान को अमीर बनने के लिए असहाय, जरूरतमंद और गरीबों की मदद करनी चाहिए. ऐसा करने से न सिर्फ आपको धन लाभ होगा बल्कि आपका हर जगह मान सम्मान भी होगा.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.