Saphala Ekadashi 2024: पौष माह की सफला एकादशी आने वाले साल 2024 को पड़ रही है. इस दिन व्रत करने से भक्त को हर कार्य सफलता मिलती है.
सफला एकादशी नए साल में 7 जनवरी 2024, रविवार को है और इस दिन प्रात: 12 बजकर 41 मिनट शुरू होगी और अगले दिन 8 जनवरी 2024 को प्रात: 12 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगी.
8 जनवरी 2024 को सुबह 06.39 से सुबह 08.59 मिनट के बीच पारण का शुभ समय है. इस दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रात के 11:58 का है.
इस व्रत के प्रभाव से व्रती भक्त को 1 हजार अश्वमेध यज्ञ करने के समान फल मिलता है.
जिस तरह व्रतों में एकादशी सबसे विशेष होता है वेसे ही यज्ञों में अश्वमेध यज्ञ सर्वश्रेष्ठ होता है.
पौष माह की सफला एकादशी व्रत करने से धन-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. भक्त को हर कार्य में सफलता मिलती है.
पौष माह की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी का नाम 'सफला' एकादशी है.
श्रद्धापूर्वक रात्रि जागरण के साथ ही सफला एकादशी का व्रत रखने से पुण्य का फल प्राप्त होता है.
सफला एकादशी पर प्रातःकाल स्नान ध्यान कर व्रत का संकल्प करें और धूप, दीप, फल व पंचामृत आदि भगवान को अर्पित करें. श्रीहरि के अच्युत रूप को नारियल, सुपारी, आंवला अनार व लौंग भी अर्पित करें.
इस दिन रात्रि में जागरण करवाने से श्री हरि के नाम के भजन करने से लाभ होता है और द्वादशी पर जरुरतमंदों और ब्राह्मण को भोजन करवाने से, दान-दक्षिणा देने से व्रत का फल मिलता है.