Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2034323
photoDetails0hindi

Saphala Ekadashi 2024: साल 2024 की पहली एकादशी पर व्रत रखने से होंगे अनेक लाभ, डेट, मुहूर्त सबकुछ जानें

Saphala Ekadashi 2024: पौष माह की सफला एकादशी आने वाले साल 2024 को पड़ रही है. इस दिन व्रत करने से भक्त को हर कार्य सफलता मिलती है.

मुहूर्त

1/9
मुहूर्त

सफला एकादशी नए साल में 7 जनवरी 2024, रविवार को है और इस दिन प्रात: 12 बजकर 41 मिनट शुरू होगी और अगले दिन 8 जनवरी 2024 को प्रात: 12 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगी.  

समय

2/9
समय

8 जनवरी 2024 को सुबह 06.39 से सुबह 08.59 मिनट के बीच पारण का शुभ समय है. इस दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रात के 11:58 का है.  

प्रभाव

3/9
प्रभाव

इस व्रत के प्रभाव से व्रती भक्त को 1 हजार अश्वमेध यज्ञ करने के समान फल मिलता है.  

अश्वमेध यज्ञ

4/9
अश्वमेध यज्ञ

जिस तरह व्रतों में एकादशी सबसे विशेष होता है वेसे ही यज्ञों में अश्वमेध यज्ञ सर्वश्रेष्ठ होता है.   

सफलता

5/9
सफलता

पौष माह की सफला एकादशी व्रत करने से धन-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. भक्त को हर कार्य में सफलता मिलती है.   

सफला

6/9
सफला

पौष माह की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी का नाम 'सफला' एकादशी है.  

रात्रि जागरण

7/9
रात्रि जागरण

श्रद्धापूर्वक रात्रि जागरण के साथ ही सफला एकादशी का व्रत रखने से पुण्य का फल प्राप्त होता है.  

स्नान ध्यान

8/9
स्नान ध्यान

सफला एकादशी पर प्रातःकाल स्नान ध्यान कर व्रत का संकल्प करें और धूप, दीप, फल व पंचामृत आदि भगवान को अर्पित करें. श्रीहरि के अच्युत रूप को नारियल, सुपारी, आंवला अनार व लौंग भी अर्पित करें.   

भजन

9/9
भजन

इस दिन रात्रि में जागरण करवाने से श्री हरि के नाम के भजन करने से लाभ होता है और द्वादशी पर जरुरतमंदों और ब्राह्मण को भोजन करवाने से, दान-दक्षिणा देने से व्रत का फल मिलता है.