Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2555396
photoDetails0hindi

Shani Gochar 2025: होली के 15 दिन बाद बदलेगा आपके जीवन का गणित, शनि खोल देंगे इन राशियों के लिए कुबेर की तिजोरी

Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को अनुशासन और न्याय का प्रतीक माना जाता है.  इसका प्रभाव हर राशि के लोगों के जीवन पर लंबे समय तक रहता है.  कर्म दाता शनि इस समय अपनी मूल राशि कुम्भ में विराजमान हैं.

 

 

ग्रहों का राशि परिवर्तन

1/10
 ग्रहों का राशि परिवर्तन

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जिसका प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. 

 

2025 में एक साथ कई बड़े ग्रह गोचर

2/10
 2025 में एक साथ कई बड़े ग्रह गोचर

वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार साल 2025 में एक साथ कई बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. अगले साल राहु, शनि, मंगल, गुरु और केतु सभी बड़े ग्रह का गोचर हो रहा है. 

 

न्याय के देवता शनि

3/10
न्याय के देवता शनि

शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. नए साल 2025 में वह अपनी राशि बदलकर बृहस्पति की मीन राशि में प्रवेश करेंगे.  शनिदेव साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे और यह शुभ स्थिति बनेगी.

 

कुछ ऱाशियों को लाभ

4/10
 कुछ ऱाशियों को लाभ

शनि के मीन राशि में आने से कुछ जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है. जानिए नए साल में शनि के मीन राशि में जाने से किन राशियों को फायदा हो सकता है?

 

कब करेंगे शनि मीन राशि में गोचर?

5/10
कब करेंगे शनि मीन राशि में गोचर?

पंचांग के अनुसार शनि 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 3 जून 2027 तक इसी राशि में रहेंगे। शनि कुछ राशि वालों को साढ़ेसाती और साढ़ेसाती से दूर रखेगा, जबकि कई राशियां इससे प्रभावित होंगी.

 

वृषभ राशि

6/10
वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक के लिए ये शानदार समय रहेगा. जातकों के जीवन के सभी कष्ट और संकट दूर होंगे. निजी जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. इसके अलावा पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.वृषभ राशि के जातकों के एकादश भाव में शनि गोचर करेंगे.  काफी समय से रुका कोई अच्छा काम पूरा हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन के साथ वेतन में भी बढ़ोतरी की संभावना है.

 

मिथुन राशि

7/10
मिथुन राशि

शनि का मीन राशि में जाना इस राशि के लोगों के लिए अनुकूल हो सकता है. मिथुन राशि पर बुध का शासन है और शनि के साथ इसका मित्रतापूर्ण संबंध है. इसलिए इस राशि के लोगों को बड़ा फायदा हो सकता है. आपकी  आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है. 

 

मकर राशि

8/10
मकर राशि

शनिदेव के मीन राशि में गोचर से मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. जिससे इन राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे. शनि मीन राशि में गोचर के दौरान अपनी राशि के तीसरे भाव में गोचर करेंगे. जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां अब खत्म हो सकती हैं. दोस्तों या परिवार के साथ कई छोटी यात्राओं पर जा सकते हैं.  आप कोई धार्मिक यात्रा भी कर सकते हैं.

 

मीन राशि

9/10
 मीन राशि

मीन राशि के जातकों को सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. जातकों के सपने साकार होंगे, करियर में उन्नति और व्यक्तिगत विकास होगा, प्रिय जनों के साथ गहरे भावनात्मक संबंध का अनुभव होगा. शनिदेव की कृपा से रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा.  

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.