Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2452753
photoDetails0hindi

Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि में सात्विक सुपाच्य नाश्ते के ये पांच विकल्प आजमाएं, तन मन रहेगा प्रसन्न

भारत में ज्यादातर घरों में नाश्ता भी हैवी किया जाता है. फिलहाल नवरात्रि शुरू होने वाली है, ऐसे में लोग नौ दिनों के लिए लहसुन-प्याज भी खाना बंद कर देते हैं, तो चलिए जान लेते हैं बिना लहसुन और प्याज वाले नाश्ते के कुछ ऑप्शन.

1/9

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में लोग व्रत तो करते ही हैं. इसके अलावा जो लोग व्रत नहीं भी करते हैं. वह न सिर्फ मांसाहार और मदिरा का त्याग कर देते हैं. बल्कि लहसुन और प्याज के खाने से भी परहेज किया जाता है. 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही हैं, ऐसे में मां की आराधना के साथ ही लोग कुछ फूड्स से दूरी बना लेंगे, जिसमें लहसुन-प्याज शामिल हैं. 

कुछ बेहतरीन ऑप्शन

2/9
कुछ बेहतरीन ऑप्शन

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो जान लें नाश्ते के कुछ बेहतरीन ऑप्शन जिन्हें आप बिना लहसुन प्याज के बना सकते हैं. सब्जी का स्वाद बढ़ाने के साथ ही लहसुन-प्याज अपने न्यूट्रिशन के लिए भी जाने जाते हैं और इसलिए सेहत के लिए फायदेमंद रहते हैं.

सब्जी का स्वाद

3/9
सब्जी का स्वाद

लहसुन और प्याज को तामसिक गुणों वाला माना गया है. ऐसे में नवरात्रि में ज्यादातर लोग लहसुन-प्याज का खाने में इस्तेमाल बंद कर देते हैं. तो चलिए जान लेते हैं बिना लहसुन प्याज वाले हेल्दी और टेस्टी नाश्ते के ऑप्शन.

पोहा है लाइट और हेल्दी

4/9
पोहा है लाइट और हेल्दी

बिना लहसुन प्याज के पोहा बनाया जा सकता है. ये बनाने में भी ईजी होता है और झटपट मुश्किल से 10 से 15 मिनट में तैयार भी हो जाता है. साथ ही ये हल्का होता है जिससे पचाने में आसानी होती है. पोहा को अगर मटर और पीनट्स डालकर बनाया जाए तो ये और भी ज्यादा हेल्दी बन जाता है.

उपमा भी है टेस्टी

5/9
उपमा भी है टेस्टी

बिना प्याज के भी उपमा खाने में काफी टेस्टी लगता है. सूजी को भून लें और फिर इसे निकालकर पैन में थोड़ा सा घी या तेल गर्म करके इसमें राई, हींग, करी पत्ता का तड़का लगाकर कुछ बेसिक मसाले, टमाटर, उबली हुई हरी मटर डालें और इसमें भुनी हुई सूजी डालकर गर्म पानी डालें. इससे उपमा टेस्टी और खिला-खिला बनेगा.

नमकीन सेवई

6/9
नमकीन सेवई

बिना लहसुन प्याज के नाश्ते में आप मसालेदार सेवई बना सकते हैं. इसके लिए आलू को महीन छोटा-छोटा काट लें और हरे मटर ले लें. इसके साथ ही एक टमाटर काट लें. अब टमाटर के साथ हल्दी, मिर्च, नमक, पिसा सूखा धनिया, नमक डालकर ग्रेवी बनाएं.

ऐसे करें तैयार

7/9
ऐसे करें तैयार

मसालेदार सेवई में मटर और आलू को डालकर भूनें ताकि दोनों चीजें पक जाएं. इसके बाद सेवई डालकर जरुरत के मुताबिक पानी डालें और पकने दें. 5 से 8 मिनट में सेवई बनकर तैयार हो जाएंगी.

ढोकला भी है बढ़िया

8/9
ढोकला भी है बढ़िया

बिना लहसुन प्याज के अगर ब्रेकफास्ट की बात करें तो आप गुजरात का फेमस ढोकला बना सकते हैं. हां इसे बनने में थोड़ा सा समय लगता है और आपको सही मेथड पता होना चाहिए. इसके लिए भी आपको कुछ सिंपल इनग्रेडिएंट्स जैसे बेसन, इनो, नींबू, दही, करी पत्ता, हरी मिर्च, राई आदि चाहिए होते हैं. 

कैसे बनाए ढ़ोकला?

9/9
कैसे बनाए ढ़ोकला?

पहले बेसन दही और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा घोल बनाएं कुछ देर इसे एक साइड रखें और पानी उबलने चढ़ा दें. घोल में थोड़ा सा ईनो पाउडर डालकर एक ही दिशा में चलाकर मिलाएं और किसी समांतर बर्तन में तेल या घी ग्रीस करके घोल को तुरंत उसमें डालें और भाप में पकने के लिए रख दें. चाकू से चेक करें जब घोल चिपकना बंद हो जाए तो इसे हल्का ठंडा होने के बाद निकाल लें और राई, नींबू, चीनी, करी पत्ता, हरी मिर्च आदि से तड़का लगाएं. ढोकला को हरी चटनी के साथ परोसें.