Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2393328
photoDetails0hindi

Laddu Gopal Ke Bhog: माखन-मिश्री ही नहीं कान्हा को अतिप्रिय हैं ये छप्पन भोग, जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को करें अर्पित

सनातन धर्म में जन्माष्टमी के त्योहार को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इस तिथि में श्री कृष्ण अवतरित हुए थे. इस दिन उनके लड्डू गोपाल के रूप की पूजा होती है. साथ ही उनका प्रिय भोग लगाने की मान्यता है. आइए जानते है श्री कृष्ण को क्या प्रिय है?

1/9

Janmashtami 2024: सनातन धर्म में जन्माष्टमी को धूमधाम से हर साल मनाया जाता है. इस दिन को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में भक्त मनाते हैं और उनके बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करते हैं. लड्डू गोपाल का प्रिय भोग भी लगाते हैं. इस बार 26 अगस्त यानी सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. 

प्रिय चीजों का भोग

2/9
प्रिय चीजों का भोग

धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस तिथि में ही भगवान श्री कृष्ण अवतरित हुए थे. इस दिन भगवान श्री कृष्ण को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है. सनातन धर्म में लड्डू गोपाल को जन्माष्टमी के मौके पर उनके प्रिय चीजों का भोग लगाना शुभ माना गया है. 

'माखन मिश्री' का भोग

3/9
'माखन मिश्री' का भोग

जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण को खुश करने के लिए 'माखन मिश्री' का भोग जरूर लगानी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, माखन मिश्री का भोग भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करने से साधक का जीवन सुख-समृद्धि और खुशियों से भर जाता है.

'धनिया की पंजीरी'

4/9
'धनिया की पंजीरी'

मान्यता है कि लड्डू गोपाल को 'धनिया की पंजीरी' बेहद पसंद है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन उन्हें भोग में 'धनिया की पंजीरी' भी अर्पित कर सकते है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, धनिया की पंजीरी अर्पित करने से कान्हा प्रसन्न होते है और परिवार में आर्थिक तंगी भी दूर होती है.

मखाने और मेवे की खीर

5/9
मखाने और मेवे की खीर

जन्माष्टमी के दिन कान्हा को मखाने और मेवे की खीर का भोग जरूर लगाएं. ये भोग भी भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय माना जाता है. इसलिए भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए उनको मेवे वाली खीर का भोग जरूर लगाएं.

मखाने का पाग

6/9
मखाने का पाग

मखाने का पाग बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई है. ये पाग पारम्परिक रूप से व्रत के लिए बनाया जाता है. भगवान श्रीकृष्ण के भोग के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. इसलिए इस जन्माष्टमी पर मखाने का पाग, लड्डू गोपाल के भोग में जरूर शामिल करें.

इसके बिना भोग अधूरा

7/9
इसके बिना भोग अधूरा

जन्माष्टमी के मौके पर वैसे तो लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना के साथ मनपसंद भोग भक्त लगाते ही हैं, लेकिन इस दिन अगर आपको श्री कृष्ण को प्रसन्न करना है तो उन्हें भोग में 'चरणामृत' अर्पित करना न भूलें. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चरणामृत के बिना भोग अधूरा माना जाता है.

कान्हा का भोग मंत्र

8/9
कान्हा का भोग मंत्र

जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण को भोग अर्पित करते समय "त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।, गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।" मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का अर्थ है कि प्रभु जो भी मेरे पास है, वो सब आप ही का दिया है और इसी को आपको अर्पित कर रहे है. इस भोग को स्वीकार करें.

9/9

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/ पौराणिक कथाओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.