Kharmas In December 2024: हिंदू धर्म में खरमास का बहुत ही खास महत्व है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का पहला खरमास मार्च से अप्रैल के बीच में और दूसरा दिसंबर से जनवरी के बीच में लगता है. साल 2024 का पहला खरमास 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक के बीच में लग चुका है। अब साल के दूसरे खरमास की बारी है।
हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है. इस दौरान शादी -विवाह सहित अन्य मांगलिक कामों में ब्रेक लग जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य देवता जब देव गुरु बृहस्पति की राशियों जैसे की मीन या धनु में प्रवेश करते हैं. उस समय में खरमास लग जाता है.