Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549507
photoDetails0hindi

surya guru gochar 2025: इन 3 राशियों की नए साल में खुलेगी किस्मत, सूर्य-गुरु का षडाष्टक योग 3 जनवरी से बरसाएगा पैसा ही पैसा

Shadashtak Yog 2025: नए साल 2025 की शुरुआत में ही षडाष्टक योग का निर्माण गुरु और सूर्य कर रहे हैं. ऐसे में मेष सहित इन राशियों को सफलता और धन लाभ हो सकता है.

षडाष्टक को महा विनाशकारी योग

1/9
 षडाष्टक को महा विनाशकारी योग

आमतौर पर षडाष्टक को महा विनाशकारी योग मानेते हैं पर शुभ ग्रहों के एक-दूसरे से 150 डिग्री का अंतर है ऐसे में नए साल में कुछ राशियों को इससे विशेष लाभ होने वाला है. आइए जानें सूर्य-गूरु का बना षडाष्टक राजयोग किन किन राशियों के लिए बहुत अच्छा होने वाला है.

दो ग्रह 150 डिग्री के अंतर पर

2/9
दो ग्रह 150 डिग्री के अंतर पर

दो ग्रह 150 डिग्री के अंतर पर हो या फिर एक दूसरे से 6 या 8 वें स्थान पर हों तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है. इस तरह यह योग बहुत कष्टकारी साबिक होता है पर यह सकारात्मक प्रभाव भी जातक पर डालता है. गुरु और सूर्य की बात की जाए तो दोनों एक-दूसरे से 150 डिग्री के अंतर में हैं, इस तरह षडाष्टक योग कुछ राशि के जातकों के जीवन में बहुत अच्छा प्रभाव डालने वाला है. 

मेष राशि (Mesh Zodiac)

3/9
मेष राशि (Mesh Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए षडाष्टक योग लाभ देने वाला साबित हो सकता है. जातकों के लंबे समय से रुके काम पूर्ण हो सकते हैं. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. करियर के क्षेत्र में अच्छा प्रभाव पड़ेगा. कई लाभकारी यात्राएं होंगी. पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे. वेतन वृद्धि के योग बनने वाले हैं. 

मेष राशि के जातक

4/9
मेष राशि के जातक

मेष राशि के जातक व्यापार के क्षेत्र में मुनाफा कमा सकेंगे. पहले की रणनीति अब कारगर साबित हो सकती है. नये साल में धन कमाने में सफलता मिल सकती है. धन की बचत करने में कामयाब होंगे. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीत पाएगा. रिश्ते पहले से मजबूत हो सकेंगे. 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

5/9
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

मिथुन राशि के जातकों को लाभ मिलने के आसार है. किसी काम में ज्यादा मेहनत का फल भी ज्यादा मिल सकता है. नए साल 2025 में खूब लाभ मिल सकता है. जातक के  करियर में बड़े बदलाव आ सकते हैं. आत्मविश्वास और साहस में बढ़ोत्तरी हो सकती है. प्रोजेक्ट में सफलता हासिल करने का मौका मिल सकेगा. 

मिथुन राशि के जातक

6/9
मिथुन राशि के जातक

मिथुन राशि के जातक व्यापार से संबंधित कई यात्राएं कर पाएंगे. सकारात्मक लाभ के लिए ये समय सही साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी हो सकती है. आर्थिक रूप से बचत करने के रास्ते खुलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है.

मकर राशि (Makar Zodiac)

7/9
मकर राशि (Makar Zodiac)

मकर राशि के जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ हो सकते हैं. सूर्यदेव की कृपा से जातक हर क्षेत्र में सफलता पा सकेंगे. नौकरी के सिलसिले में जातक यात्रा पर जा सकते हैं. थोड़ा दबाव झेलना पड़ सकता है पर धन लाभ का ये यात्राएं अच्छा जरिया होने सकती हैं. 

मकर राशि के जातक

8/9
मकर राशि के जातक

मकर राशि के जातक परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. संतान की ओर से थोड़ा तनाव झेलना पड़ सकता है. नए साल में जीवन के कई रास्ते खुलेंगे. गुड न्यूज दस्तक दे सकती है और सेहत पहले से बेहतर हो सकता है. 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.