Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2478981
photoDetails0hindi

Top 10 Karwa Chauth 2024 Wishes: चांद की रोशनी से नहाई रात... करवा चौथ पर इन प्यार भरी शायरी से पार्टनर को दें शुभकामनाएं

Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye: फलक पर चांद सितारे निकलने हैं हर रात... सितम यही है निकलता नहीं हमारा चांद... 20 अक्टूबर 2024 को प्रेम व समर्पण का पर्व करवा चौथ धूमधाम से मनाया जाता है. करवा चौथ की शुभकामनाएं देने के लिए खास संदेश हम लेकर आए हैं.

प्यार की शायरी

1/11
प्यार की शायरी

मुझे ये ज़िद है कभी चांद को असीर करूं सो अब के झील में इक दायरा बनाना है

चांद की शायरी

2/11
चांद की शायरी

फलक पर चांद सितारे निकलने हैं हर रात सितम यही है निकलता नहीं हमारा चांद

रात की शायरी

3/11
रात की शायरी

चांद की चमक के साथ सांसों की महक के साथ श्रद्धा की रात लिए विश्वास की सौगात लिए पति की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात। हैप्पी करवा चौथ डियर!

रोशनी की शायरी

4/11
रोशनी की शायरी

चांद की रोशनी साथ अपने ये पैगाम लाई, करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं, सबसे पहले हमारी तरफ से आपको करवा चौथ की ढेर सारी बधाई.

5/11

आज फिर आया मौसम प्यार का ना जाने कब होगा दीदार चांद का पिया मिलन की रात ऐसी आई आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का.

6/11

सुख-दुःख में हम-तुम पल पल साथ निभाएंगे एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे.

प्रेम की शायरी

7/11
प्रेम की शायरी

चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में... सूखी जामुन के पेड़ के रस्ते छत-छत पर जा रहा है चांद

मुहब्बत की शायरी

8/11
मुहब्बत की शायरी

ऐ! सनम जिसने तुझे चांद सी सूरत दी है उसी अल्लाह ने मुझको मुहब्बत दी है

रोशनी पानी में

9/11
रोशनी पानी में

चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है  ये अक्स किस का है कि इतनी रोशनी पानी में है

नीले नभ पर

10/11
नीले नभ पर

नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए हमारे जीवन में प्यार की रागिनी। करवा चौथ की बहुत सी शुभकामनाएं डियर!

मुझे ये जिद है...

11/11
मुझे ये जिद है...

मुझे ये जिद है... बरगद की इक शाख़ हटा कर जाने किस को झांका चांद