Mahanavratri 2023 Wishes: आज महानवरात्रि है और नवरात्रि का आखिरी दिन है.  नवरात्रि के नौवें दिन को नवमी के रूप में जाना जाता है.  यह दिन माता सिद्धिदात्री को समर्पित होता है.  मां सिद्धिदात्री को देवी सरस्वती का भी स्वरूप माना गया है.  इस दिन विधि-विधान से पूजा के साथ हवन भी किया जाता है. इसके साथ ही देवी मां को प्रसाद के रूप में हलवा-पूरी और खीर का भोग लगाया जाता है.  वहीं कुछ लोग इस दिन कन्या पूजन भी करते हैं.  इस पावन पर्व पर हम आपके लिए कुछ शुभकामना संदेश, मैसेज, व्हाट्सअप स्टेटस लेकर आएं हैं,  जिनको आप अपने प्रियजनों का महानवमी की बधाई दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानवमी शुभकामनाएं, स्टेटस, मैसेज हिंदी -( Maha Navmi Beautiful Message,Quotes, Wishes in Hindi)


1. या देवी सर्वभूतेषु 
मां गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै 
नमस्तस्यै नमो नम:!


महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


2.ओम् सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।
महानवमी की बधाई 2023!


3-माता रानी वरदान ना देना हमें,


बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


4-दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


5-भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


6-सजा दो ये दरबार
मेरी माता आने वाली है,
प्रेम की ज्योति जलाकर
दुख-दर्द मिटाने वाली है।
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


7-मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


इस मंदिर में सदियों से जल रही है बिना तेल और बाती की 'ज्योत', रहस्य नहीं जान पाया कोई


8-इस नवमी देवी के कदम आपके घर में आएं
जीवन की सभी दुखदर्द छू मंतर हो जाएं
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


9-मां की ज्योत जली है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां आपके घर में
और हो घर पवित्र !
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
 
10-नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान,
नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,
नव ज्योत्सना, नव कल्पना, नव निर्माण ! 
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


नवरात्रि में बस 1 जोड़ी लौंग की आहुति से चमकेगी किस्मत, आजमाकर देखें ये उपाय


11-अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेर ही गुण गायें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती !
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!  


12- मैया की कृपा से बन रहे हैं 
सभी के बिगड़े काम मैया ही पालनहार 
रखना अपनी कृपा हम पर मैया !
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


13-मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को आनंद मिलता है
जो भी जाता है माता के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


14-लक्ष्मी का हाथ हो, 
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, 
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो !  
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! 
 
15-तेरी कृपा से मैया
हर काम पूरा हो गया
काम तूने किया मैया
मेरा नाम हो गया !
हैप्पी दुर्गा नवमी !
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Rahu-Ketu Rashi Parivartan 2023: दिवाली से पहले राहु-केतु चमकाएंगे इन 5 राशियों का भाग्य, मिलेगा छप्परफाड़ धन


Kartik Purnima 2023: कब है कार्तिक पूर्णिमा? जानें स्नान, दान और पूजन का शुभ मुहूर्त


Rahu Gochar 2023: राहु करेंगे मीन राशि में गोचर, दिवाली पर इन 4 राशि के जातकों पर बरसेगा धन


Watch: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के द्वार शीतकाल के लिए हुए बंद, पूजा में शामिल हुए सैकड़ों भक्त