Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर चल रहे मतभेद के बीच वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. बांके बिहारी मंदिर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए 27 अगस्त तारीख बताई गई है. हालांकि श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारकाधीश मंदिर, इस्कॉन समेत ब्रज मंडल के बाकी प्रमुख मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक दिन पहले 26 अगस्त को मनाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 अगस्त को जन्माष्टमी
वहीं वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तिथि 27 अगस्त रखी गई है. मंदिर के कुल पुरोहित पंडित छैलबिहारी मिश्र और सेवायत आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी के अनुसार 27 अगस्त की तारीख सौर सिद्धांत के काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित काशी विश्व पंचांग बताई गई है. इस पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 26 अगस्त की सुबह 8 बजकर 28 मिनट के बाद लग जाएगी. इसी के चलते बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाई जाएगी. 


दो दिन होगी जन्माष्टमी
आपको बता दें कि भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. वृंदावन के ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि चंडू नीमच पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 26 अगस्त की रात्रि 3 बजकर 40 मिनट पर लग जाएगी. इस कारण उदया तिथि के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा. कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि भगवान का जन्म दिन नक्षत्र, तिथि के अनुसार मनाया जाता रहा है. ऐसे में इस साल भी जन्माष्टमी 26 अगस्त के दिन मनाई जाएगी. 


यह भी पढ़ें - इस जन्माष्टमी पर कितने साल के होंगे भगवान श्रीकृष्ण, जानें मथुरा में क्या तैयारियां


यह भी पढ़ें - इस सप्ताह सावन पुत्रदा एकादशी समेत कई व्रत-त्योहार, जल्दी से नोट कर लें पूरी लिस्ट