Diwali 2023: घर में इस दिवाली जरूर स्थापित कर लें श्री लक्ष्मी-गणेश यंत्र, होंगे अनेक फायदे, घर आएगी सुख समृद्धि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1951728

Diwali 2023: घर में इस दिवाली जरूर स्थापित कर लें श्री लक्ष्मी-गणेश यंत्र, होंगे अनेक फायदे, घर आएगी सुख समृद्धि

Diwali 2023: अगर घर में सुख-समृद्धि, धन और वैभव का वास चाहते हैं तो दिवाली पर अपने घर पर जरूर लक्ष्मी यंत्र स्थापित करें.

Diwali 2023

Diwali 2023: दिवाली एक बड़ा पर्व है और यह इस साल 12 नंवबर 2023, रविवार को मनाई जाएगी. इस दिन भक्त लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना पूरे मन से करते हैं. 5 दिन तक चलने वाले इस त्याहार की शुरुआत धनतेरस के दिन से शुरू होता है. दिवाली पर अगर घर में लक्ष्मी यंत्र को स्थापित किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि, धन और वैभव का वास होता है. इस दिवाली अपने घर पर आप अवश्य ही लक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें.

महालक्ष्मी मंत्र Mahalaxmi Mantra (Maha Laxmi Mantra)
दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश यंत्र को स्थापित करते समय माहलक्ष्मी मंत्र का जाप करें तो उचित फल प्राप्त होता है. यह महालक्ष्मी मंत्र है- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा.

लक्ष्मी यंत्र स्थापित करने के लाभ (Benefits of  Laxmi Yantra)
दिवाली के समय लक्ष्मी यंत्र घर में स्थापित करने से लक्ष्मी जी की कृपा घर पर बनी रहती है.
घर धन-धान्य की कमी नहीं होती.
फंसा हुआ पैसा वापस मिलता है. 
लक्ष्मी यंत्र की पूजा हर दिन की जाती है इससे घर में तरक्की आती है. 

लक्ष्मी यंत्र ऐसे स्थापित करें  (How To Keep Laxmi Yantra?)
घर में लक्ष्मी यंत्र को शुभ मुहूर्त में ही स्थापित करें, मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बरसेगी.
किसी भी धातु का श्री यंत्र घर ला सकते हैं, जैसे सोने ,चांदी, तांबे का.
देवी-देवताओं की पूजा जिस तरह पूजन विधि से की जाती है श्री यंत्र की भी वैसे ही की जानी चाहिए.

Peeli Sarso Ke Totke: पीली सरसों के ये चमत्कारी टोटके जीवन से दूर करेंगे सारी परेशानियां, हो जाएंगे मालामाल

Watch: पराली बनेगी अब किसानों की कमाई का जरिया, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Trending news