Weekly Vrat Tyohar 2023 (07-13 August): सोमवार 07 अगस्त 2023 से लेकर इस महीने के 13 तारीख तक यानी अगस्त के दूसरे सप्ताह में कौन कौन से व्रत त्योहार पड़ रहे हैं, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. 7 अगस्त को सावन महीने के अधिकमास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पड़ रही है. कर्क राशि में इस दिन सूर्य संचरण करेंगे. वृश्चिक से चंद्रमा संचरण कर रहे हैं. दूसरे हफ्ते पड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण पर्व त्योहार की ये रही पूरी लिस्ट. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त के दूसरे सप्ताह का पहला दिन सावन का पांचवां सोमवार है. इस दिन भोलेबाबा के भक्त सोमवार का व्रत रख सकते हैं. भक्त पूजा-व्रत कर शिवजी से आशीर्वाद पा सकते हैं. मंगला गौरी व्रत, परमा एकादशी के साथ ही इस सप्ताह कालाष्टमी जैसे व्रत भी पड़ रहे हैं. अगस्त का दूसरा हफ्ता विशेष हैं. 


07 अगस्त 2023, सोमवार
इस दिन अधिकमास पांचवा सावन सोमवार व्रत (Adhikmaas Fifth Sawan Somwar Vrat 2023) पड़ रहा है. अधिकमास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि इस दिन पड़ रही है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र और रवि योग है. सुबह से 05:46 से लेकर शाम 04:41 तक इस दिन भद्रा मुहूर्त रहेगा. ध्यान देने वाली बात है कि शिव पूजन पूरे दिन किया जा सकेगा. 


08 अगस्त 2023, मंगलावर
इस दिन सावन का मंगलवार होने के कारण मंगला गौरी का व्रत पड़ रहा है. इस मौके पर मां पार्वती की पूजा करने का विधान है. इसके अलावा इस दिन अधिकमास की कालाष्टमी व्रत पड़ रहा है. ऐसे में भक्त कालाष्टमी व्रत रख सकते हैं और रुद्रावतार काल भैरव बाबा की पूजा अर्चना भी इस दिन कर सकते हैं. काल भैरव तंत्र-मंत्र के देवता हैं. (Mangla Gauri Vrat, Kalashtami 2023) 
 
12 अगस्त 2023 शनिवार
परमा एकादशी व्रत (Parma Ekadashi Vrat 2023)
अधिकमास की कृष्ण पक्ष की इस दिन एकादशी तिथि पड़ रही है जो कि परमा एकादशी का व्रत रखने वाली तिथि है. भगवान विष्णु की इस दिन आराधना की जाती है. भक्त इस दिन भगवान के लिए व्रत रखते हैं. 11 अगस्त सुबह के 05:06 से लेकर 12 अगस्त की सुबह 06:03 तक एकादशी तिथि रहने वाली है. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह के 07:28 से शुरू होकर 09:07 तक रहने वाला है. अगले दिन 13 अगस्त की सुबह के 05:49 तक पारण किया जा सकेगा. 


13 अगस्त 2023 रविवार,
रवि प्रदोष व्रत (Ravi Pradosh Vrat 2023)
अधिकमास का दूसरा प्रदोष व्रत रविवार 13 अगस्त को पड़ रहा है. रविवार को यह पड़ रहा है ऐसे में इसे रवि प्रदोष व्रत कहा गया है. सिद्धि योग और पुनर्वसु नक्षत्र भी है इस दिन जिससे शुभ योग बना रहेगा. शिव पूजन के लिए यह दिन अति शुभ है.


Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं व जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी उपाय को आजमाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें.


और पढ़ें- Health News: डिस्पोजेबल कप में चाय, पानी और कॉफी पीना पड़ सकता है भारी, शरीर के लिए हैं बहुत खतरनाक!  


और पढ़ें- Aditya Narayan Birthday: बचपन में गाए 100 से ज्यादा गानें, आज वही आदित्य नारायण एक होस्ट बनकर रह गए हैं 


WATCH: जहरीले नाग के फन के जवाब में गाय ने जीभ से क्या कुछ ऐसा, कोबरा बन गया दोस्त, देखिए वीडियो