Aditya Narayan Birthday: बचपन में गाए 100 से ज्यादा गाने, आज वही आदित्य नारायण एक होस्ट बनकर रह गए हैं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1812560

Aditya Narayan Birthday: बचपन में गाए 100 से ज्यादा गाने, आज वही आदित्य नारायण एक होस्ट बनकर रह गए हैं

Aditya Narayan Birthday: आज बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, आइए इस मौके पर उनसे जुड़ी कुछ विशेष बातों को जानते हैं.

Aditya Narayan Birthday (फाइल फोटो)

Aditya Narayan Birthday: आदित्य नारायण सिंगर तो हैं ही इसके साथ ही उन्होंने होस्ट के तौर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जाने माने सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने 100 से अधिक गानों को अपनी आवाज दी. इतना ही नहीं कई अवॉर्ड भी उन्होंने जीते. आज आदित्य नारायण अपने चार्म और टैलेंट से हर किसी को अपना फैन बना रहे हैं और सबके दिलों पर राज कर रहे हैं. आदित्य नारायण आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए इस मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को जानते हैं. Aditya Narayan Birthday Special Story

1992 में पहला गाना 
साल 1992 में फिल्म 'मोहिनी' के लिए आदित्य नारायण ने अपना पहला गाना गाया था तब वो अपने बचपन के दौर में थे. इसके बाद फिल्म रंगीला, 'अकेले हम अकेले तुम' जैसे कई हिट फिल्मों में आदित्य ने अपनी आवाज दी. यहां तक कि बचपन में उन्होंने बड़े बड़े स्टार के साथ एक्टिंग करने की भी शुरुआत कर दी थी. शाहरुख खान और महिमा चौधरी की सुपरहिट फिल्म 'परदेस' में आदित्य नारायण को चाइल्ड स्टार के तौर पर काम करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने जब प्यार किसी से होता है फिल्म में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के साथ भी काम किया. 

100 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी
एक रिपोर्ट कहती है कि आदित्य नारायण ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 100 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी. उन्होंने हिट गाना 'छोटा बच्चा जान के हमको' गाया.  जोकि तब के समय में ट्रेंडिंग गाना था और जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. आदित्य को 2007 में 'सा रे गा मा पा' रियलिटी शो में बतौर एंकर काम करते हुए देखा गया. इसके बाद उन्हें कई और शो को होस्ट करते हुए देखा गया. इस तरह आदित्य होस्ट के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. 

करियर पर सवाल 
बचपन में आदित्य नारायण का एक अच्छा खासा करियर रहा. उन्होंने एक्टिंग और सिगिंग के जरिए लोगों के बीच अपनी पहचान तो बनाई ही लोगों के दिलों पर भी राज किया. लेकिन आज उनका करियर एक साधारण मोड़ पर ही ठहरा हुआ है. एक्टिंग का करियत तो जैसे कहीं पीछे छूट चुका है. आदित्य फिल्म 'शापित' में साल 2010 में नजर आए जिसमें उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया जो कि एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. हालांकि फिल्म के गाने हिट हुए थे. जहां तक सिंगिंग करियर की बात करें तो सिंगर के तौर पर अपनी पहचान को आदित्य खोने लगे हैं और होस्ट के तौर पर ही अब जाने जा रहे हैं.

और पढ़ें- Gyanvapi ASI Survey: आधी पशु व आधी देवता की प्रतिमा, हिंदू पक्ष का दावा- ज्ञानवापी सर्वे के दो दिन बीतने पर दिखे ऐसे अद्भुत चिह्न  

और पढ़ें- Jaya Kishori On Friendship Day: जया किशोरी ने स्पष्ट कर दिया- दोस्त कैसे होने चाहिए और कैसे लोगों से करें दोस्ती   

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे के का आज तीसरा दिन, रडार का इस्तेमाल किए जाने की है संभावना

Trending news