Kanpur News: धर्म बदलने के लिए 50 हजार रुपये में सौदा, कानपुर पुलिस ने गंगा बैराज पर पकड़ी लोगों से भरी बस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2182422

Kanpur News: धर्म बदलने के लिए 50 हजार रुपये में सौदा, कानपुर पुलिस ने गंगा बैराज पर पकड़ी लोगों से भरी बस

Kanpur News: गोपनीय तरीके से लगातार लोगों को लालच देकर धर्म बदलने के लिए उकसाया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बसों में कई लोगों को धर्मपरिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा था. 

Kanpur News

Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक यहां पर गोपनीय तरीके से लगातार लोगों को लालच देकर धर्म बदलने के लिए उकसाया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बसों में कई लोगों को धर्मपरिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा था. जिसको लेकर कानपुर शहर में भी एक बड़ी संख्या में होने वाले धर्मांतरण को पुलिस ने देर रात पकड़ लिया और धर्मांतरण करने वाले गैंग के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है.  

बता दें मामला मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि कुछ लोग दो बसों में कई लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उन्नाव ले जा रहे है. जिसके बाद कानपुर पुलिस और नवाबगंज खाने की फोर्स ने चेकिंग के नाम पट गंगा बैराज पुल पर अपनी टीम तैनात कर दी. रात करीब 1 बजे बजरंगदल व नवाबगंज पुलिस ने दोनों बसों को पकड़ा लिया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि बहुत से लोगों को पैसों और सुविधाओं का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए ले जाया जा रहा है.

पुलिस ने क्या कहा 
पुलिस के मुताबिक गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को पैसे का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. विशेष धर्म के लोगों ने हर महीने ₹50000 रूपये का लालच देकर इन लोगों धर्म परिवर्तन के राजी किया था. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 

 यह भी पढ़े- Moradabad News: मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाइवे पर भीषण हादसा, 4 की मौके पर मौत अन्य गंभीर रूप से घायल

 

TAGS

Trending news