Muzaffarnagar : कावंड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने 22 जुलाई की रात से दिल्ली-देहरादून हाईवे और गंगनहर पटरी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था. इन वाहनों को अलग-अलग मार्ग से निकाला जा रहा था. इसी के चलते अब पुलिस ने दिल्ली-देहादून हाईवे पर खतौली के भंगेला व पुरकाजी की भूराहेडी चेकपोस्ट तक आने जाने के लिए प्रयोग किए जा रहे रास्ते पर यात्रा आसान हो सके इसके लिए बैरिकेडिंग लगा दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवागमन आसान 
बैरिकेडिंग लगाकर अब हाईवे को वनवे कर दिया गया है. इससे एक तरफ दोपहिया वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा. पानीपत- खटीमा हाईवे पर भी कट बंद करा दिए गए है. वहलना कट के पास रस्सा खींचा गया है. इस मार्ग पर दोपहिया और चोपहिया वाहन वन वे मार्ग पर चल रहे है.


उत्तराखंड सीमा तक व्यवस्था लागू 
मुजफ्फरनगर से पानीपत मार्ग पर भी पुलिस ने यहीं व्यवस्था लागू की है. कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि भंगोला चेकपोस्ट से उत्तराखंड की सीमा तक इस व्यवस्था को लागू किया है. 


10 लाइनों को करा फ्री
हाईवे पर लगातार कावंडियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. रविवार को हजारों की संख्या में कांवडिया गंगाजल लेकर हाईवे पर पहुंचे थे. यहां कांवड़ियों की संख्या बढ़ती देख सिवाया टोल प्लाजा की 10 लाइनों को फ्री कर दिया गया है, जबकि दो लाइन आने व दो लाइन जाने की अभी चलाई जा रही है.


Ghaziabad Kanwar Yatra: गाजियाबाद में कांवड़ियों का कहर, रिजर्व लेन में हूटर और पुलिस स्टीकर वाली वैन को तहस नहस कर डाला