Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2590033
photoDetails0hindi

सहारनपुर से निकलेगा ये नया एक्सप्रेसवे, बागपत-शामली समेत पूरे वेस्ट यूपी की बल्ले-बल्ले

दिल्ली-देहरादून हाईवे का काम लगभग पूरा हो चुका है. बस कुछ ही दिनों में इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र ढाई से तीन घंटे में पूरा हो सकेगा.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इतंजार खत्म !

1/10
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इतंजार खत्म !

210 कि.मी. लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसका शुभारंभ होने वाला है. इस एक्सप्रेस-वे से यात्रियों और पर्यटकों, दोनों दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करना बहुत आसान और समय की बचत करने वाला रहेगा. 

 

यात्रा समय में भारी कमी

2/10
यात्रा समय में भारी कमी

अभी दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी तय करने में साढ़े छह घंटे लगते हैं. लेकिन इस एक्सप्रेस वे के चालू होने से साढ़े छह घंटे की दूरी केवल ढाई से तीन घंटे में ही पूरी हो जाएगी. 

महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरेगा

3/10
महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरेगा

एक्सप्रेसवे बागपत, शामली और सहारनपुर जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा. इससे न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि माल ढुलाई में भी सुविधा होगी.

भारी सुविधाओं से लैस

4/10
भारी सुविधाओं से लैस

यह एक्सप्रेसवे कुछ जगहों पर तो 130 मीटर चौड़ा है और इसमें  10-12 लेन की चौड़ाई होगी. हर 25-30 किलोमीटर पर आधुनिक रेस्ट स्टॉप्स और सुरक्षा के अत्याधुनिक फीचर्स उपलब्ध होंगे. 

चार चरणों में निर्माण

5/10
चार चरणों में निर्माण

इसका पहला चरण 32 किलोमीटर लंबा है, जो बागपत और दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को जोड़ता है, और इसे पूरा कर लिया गया है. दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर तक 118 किलोमीटर लंबा है, जिसका अधिकांश हिस्सा जनता के लिए पहले ही खोला जा चुका है. 

प्रकृति के लिए विशेष ध्यान

6/10
प्रकृति के लिए विशेष ध्यान

अंतिम चरण में 12 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर और 340 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई है. यह राजाजी नेशनल पार्क के जीव-जंतुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.  

 

स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर

7/10
स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर

110 से अधिक अंडरपास, 5 रेलवे ओवरब्रिज और 4 बड़े पुल बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा, 16 एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स होंगे, जो दिल्ली से देहरादून की पूरी यात्रा को सुगम बनाएंगे. 

कैसी रहेगी टोल व्यवस्था

8/10
कैसी रहेगी टोल व्यवस्था

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर दूरी के आधार पर टोल लगाया जाएगा. हालांकि, शुरुआती 18 किलोमीटर का हिस्सा (अक्षरधाम से लोनी तक) पूरी तरह से टोल-फ्री रहेगा.  

 

आर्थिक विकास को बढ़ावा

9/10
आर्थिक विकास को बढ़ावा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से राष्ट्रीय राजधानी और उत्तराखंड के बीच पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. यह क्षेत्रीय आर्थिक विकास में अहम योगदान देगा और यात्रा को अधिक आरामदायक और तेज बनाएगा.

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.