Muzaffarnagar News/अंकित मित्तल: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को हवा देने के लिए आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली गांव में एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें गौतम बुद्ध नगर से 12 संगठन के पदाधिकारियों सहित राकेश टिकैत और नरेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 दिसम्बर को होगी मीटिंग
दरअसल इस मीटिंग में यह तय किया गया है कि 17 दिसंबर को सिसौली में होने वाली मासिक पंचायत का आयोजन अब 23 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस पर किया जाएगा. इस मीटिंग में राकेश टिकैत ने ये ऐलान किया है कि 23 तारीख में होने वाली मीटिंग में गौतम बुद्ध नगर में हो रहे किसानों के आंदोलन को लेकर जहां कड़ा निर्णय लिया जाएगा. तो वहीं किसानों की मांगों को लेकर देश में एक बडा आंदोलन करने की जरूरत है.


राकेश टिकैत ने कहा 
राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो गौतम बुद्ध नगर का मामला चल रहा है. वहां पर प्रशासनिक अधिकारी किसानों को 5 तारीख से बहकाने का काम कर रहे हैं. इसी के साथ पूरे गौतम बुद्ध नगर के 12 संगठन है. जिवके करीब 140 लोग जेल में बंद हैं. प्रशासन और सरकार बहुत झूठ बोल रही है. हमें पहले बताया गया था कि 20 आदमी छोड़ दिए हैं. तो उसके बाद हमने बयान दे दिया था कि 20 आदमी छूट गए. लेकिन सरकार और प्रशासन ने एक भी नहीं छोड़ा. 


23 दिसंबर तक का दिया समय
राकेश टिकैत आगे बोले कि प्रशासन के पास 23 दिसंबर तक का समय है. अभी बातचीत का माहौल है, तो इस माहौल में बातचीत कते हुए जितने लोग जेल में बंद है उनको रिहा कर दे. हम 23 तारीख को यहां होने वाली महापंचायत में कड़ा निर्णय लेंगे. देश के अंदर एक बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है. दिल्ली की हमारी अभी कोई बात नहीं है. दिल्ली के ऊपर फैसला संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया जाएगा. अभी मुद्दा गौतम बुद्ध नगर के जमीन का है. वहां के 10% मुआवजे का मुद्दे के ऊपर हमारा ध्यान है. लेकिन अभी कोई प्लेटफार्म तैयार नहीं है. जिस पर गौतम बुद्ध नगर के पूरी कमेटी बातचीत कर ले.


मासिक महापंचायत 23 दिसंबर को होगी
राकेश टिकैतस ने आगे बताया कि 17 दिसंबर को होने वाली महापंचायत अब 23 दिसंबर को होगी. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मतिथि के अवसर पर अबकी बार महापंचायत यहीं (सिसौली) होगी. उसी महापंचायत में आगे के लिए निर्णय लिए जाएंगे. 


और पढ़ें - न मेरा है न तेरा है ये हिन्दुस्तान सबका है..अखिलेश ने लोकसभा में शायरी से लूटी महफिल


और पढ़ें - हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ने वाले...अखिलेश ने लोकसभा में सरकार पर करारा हमला बोला


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Saharanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!