नीना जैन/सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस पर हमले की वारदात सामने आई है. सहारनपुर पुलिस पर उस समय हमला हुआ जब पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए उनके घर पहुंची थी. पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लेकर जा रही थी जिसके बाद उसके घर वालों के साथ ही ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि आरोपी को लोग छुड़ाकर ले गए. वो पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी अपनी जान बचाई और वहां से निकल सके. फिलहाल पुलिस ने 56 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है जिसमें 31 नामजद और 25 अज्ञात लोग हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया
पूरा मामला सहारनपुर जनपद के थाना नकुड क्षेत्र के घाटमपुर का है जहां पर नकुड पुलिस नशा तस्कर जावेद उर्फ टिंकू को गिरफ्तार करने के लिए घाटमपुर पहुंची थी. जहां उसे पकड़ कर गाड़ी में बैठाकर ले जा रही थी कि तभी ग्रामीण और उसके घर वालों ने पीछे से जीप पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिला दरोगा और कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए. घटना के बाद से ही दो थानों के पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है. लगातार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. 


आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित
फिलहाल, पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इनकी आज न्यायालय में पेशी है. अन्य नमजार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. मामला चौकी अंबेटा इंचार्ज की ओर से दर्ज कराया गया है. वीडियोग्राफी के आधार पर मामला दर्ज किया गया है साथ ही कार्रवाई किए जानें की भी बात कही जा रही है. एसपी देहात सागर जैन के मुताबिक वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है.


और पढ़ें- Saharanpur News: पहले सेल्फी ली और फिर हरिद्वार में ज्वेलर्स बीवी के साथ गंगनहर में कूदा, दिल दहला देगी यही कहानी 


और पढ़ें- Saharanpur News: सहारनपुर जिला कारागार में HIV पॉजिटिव तीन कैदी, जेल के अंदर कैसे? जांच का विषय