संभल: मरीज दर्द से कराहा तो डॉक्टर ने दवा की जगह जड़ दिए कई चाटे, CMO ने दिए जांच के आदेश
Sambhal News: जिला अस्पताल में मरीज के दर्द से कराहने पर चिकित्सक ने मरीज की पिटाई कर दी. इमरजेंसी में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक चमन प्रकाश पर मरीज के साथ थप्पड़बाजी के गंभीर आरोप लगे हैं.
सुनील सिंह/संभल: धरती पर डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन संभल के जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक की करतूत की अलग ही तस्वीर सामने आई है. जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक पर दर्द से कराह रहे मरीज का इलाज करने की बजाय उसे शांत करने के लिए पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है. मरीज के साथ मारपीट की शिकायत पर सीएमओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से मामले की जानकारी ली. आरोपी चिकित्सक को फटकार लगाई. इसके साथ ही सीएमओ ने मामले की जांच कर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
क्या है पूरा मामला?
मामला संभल जिला अस्पताल का है. बताया जा रहा है कि चंदौसी तहसील के कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव के रहने वाले वीरेश कुमार रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन पहले रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रस्त वीरेश अधिक दर्द होने की वजह से जोर-जोर से कराह रहे थे. उनका आरोप है कि उसके कराहने की आवाज सुनकर इमरजेंसी मैं तैनात वरिष्ठ चिकित्सक चमन प्रकाश उनके पास आए. उन्हें दर्द की दवाई देने के बजाय फटकार लगाते हुए एक साथ कई थप्पड़ उनके चेहरे पर जड़ दिए. परिजनों ने थप्पड़ मारने का विरोध किया तो चिकित्सक ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. मरीज के परिजनों ने जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से आरोपी चिकित्सक के दुर्व्यवहार की शिकायत की. इसके बाद जिला चिकित्सा प्रभारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरन्नुम जहां को पूरे मामले की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें- आजम खान की जुबान फिर फिसली, चुनाव आयोग के खिलाफ किया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल, केस दर्ज
सीएमओ तरन्नुम जहां ने लगाई आरोपी डॉक्टर को फटकार
बीते शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरन्नुम जहां ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित मरीज से पूरे मामले की जानकारी ली . आरोपी चिकित्सक को पीड़ित मरीज के सामने बुलाकर उसकी पहचान भी कराई गई. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आरोपी को जमकर फटकार लगाई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरन्नुम जहां ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती पीड़ित मरीज में जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक चमन प्रकाश पर पीटे जाने के गंभीर आरोप लगाये हैं. मामले की जांच के लिए पीड़ित मरीज के बयान दर्ज किए गए हैं. आरोपी से भी जानकारी ली गई है. तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद चिकित्सक के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा 2 दोस्तों को भारी,राजधानी ट्रेन से कटकर दोनों की मौत
यह भी देखें- WATCH: रेलवे ट्रैक पर अपना तराजू उठाने गए सब्जी वाले के दोनों पैर कटे, पुलिस ने फेंका था तराजू