टेक्नोलॉजी का कमाल, सऊदी में बैठ कर मकान मालिक ने लखनऊ के चोरों को रंगे हाथ पकड़वाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand754722

टेक्नोलॉजी का कमाल, सऊदी में बैठ कर मकान मालिक ने लखनऊ के चोरों को रंगे हाथ पकड़वाया

इश्तियाक ने जैसे ही चोरों की खबर छोटू को दी, उसने इलाके के और लोगों के साथ मिलकर भाग रहे दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: बीते गुरुवार देर रात प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में चार चोर एक बंद घर में चोरी करने घुसे. मकान-मालिक सऊदी अरब में बैठे थे, लेकिन घर में लगे CCTV कैमरा की मदद से उन्होंने चोरों को देख लिया और केयर टेकर से शिकायत की. सूचना मिलते ही केयर टेकर और एरिया के अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि, दो चोर सामान लेकर भागने में सफल रहे, लेकिन बाकी दो चोरों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

पत्नी के जाने से परेशान सपा नेता ने खुद को मारी गोली, घटना CCTV में कैद

50 हजार का सामान हुआ चोरी
पुलिस ने जानकारी दी कि जगदीश्वरम विहार निवासी मो. इश्तियाक सऊदी अरब में काम करते हैं. उनका लखनऊ स्थित घर काफी समय से बंद है और उसकी देखभाल बहराइच निवासी पड़ोसी छोटू करता है. इश्तियाक ने जैसे ही चोरों की खबर छोटू को दी, वह और इलाके के और लोगों ने भाग रहे दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान दो चोर मौके से भागने में कामयाब हुए, लेकिन पकड़े गए चोरों को लोगों ने रस्सी से बांध कर उनकी जमकर पिटाई की. चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया था. केयर टेकर छोटू के अनुसार चोर उनके घर से करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर भागे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news