UP School Reopen: यूपी में इन नियमों के साथ खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, गाइडलाइन तय
क्लास 1 और 5 के स्टूडेंट सोमवार और गुरुवार को स्कूल आएंगे. क्लास-2 और क्लास-4 के स्टूडेंट मंगलवार और शुक्रवार को, क्लास- 3 के स्टूडेंट बुधवार और शनिवार को स्कूल जाएंगे.
विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कक्षा एक से 8 तक के स्कूल खोले जाने के आदेश के बाद यूपी सरकार (UP Government) ने इसकी नियमावली भी जारी कर दी है. हर क्लास में केवल 50 फीसदी ही छात्र मौजूद रहेंगे. कक्षा चलने के दिन भी तय कर दिए गए हैं.
Good News: अब पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के साथ नौकरी की गारंटी देगी सरकार
अलग-अलग दिन स्कूल आएंगे स्टूडेंट
कक्षा 6 के स्टूडेंट सोमवार और गुरुवार को स्कूल आएंगे, कक्षा सात के स्टूडेंट मंगलवार और शुक्रवार और कक्षा आठ के स्टूडेंट बुधवार और शनिवार को स्कूल आएंगे. इसी तरह क्लास 1 और 5 के स्टूडेंट सोमवार और गुरुवार को स्कूल आएंगे. क्लास-2 और क्लास-4 के स्टूडेंट मंगलवार और शुक्रवार को, क्लास- 3 के स्टूडेंट बुधवार और शनिवार को स्कूल जाएंगे.
जरूरी होगी अभिभावकी सहमति
अभिभावकों की अनुमति के बाद ही स्टूडेंट की स्कूल में एंट्री मिलेगी यानी अभिभावकों को सहमति पत्र में लिख कर देना होगा कि यदि विद्यार्थी अस्वस्थ है तो उसे स्कूल नहीं भेजेंगे. स्कूल इस बात की गारण्टी नहीं लेता कि भविष्य में कोई विद्यार्थी या अभिभावक इस महामारी से संक्रमित नहीं होगा.
कैंटीन रहेगी बंद, दिया जाएगा मिड-डे मील
स्कूल की कैंटीन बंद रहेगी. स्कूल में बाहरी खाद्य सामग्री बेचने से रोका जाएगा. सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में मिड-डे मिल भी दिया जाएगा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन किया जाएगा. इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए निर्देश में साफ किया गया है कि स्कूल खोले जाने पर विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षक आकस्मिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे. जहां विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है, वहां दो-दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी. अगर क्लास का साइज कम है तो कम्प्यूटर क्लास, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला आदि का इस्तेमाल क्लासेस के लिए किया जाएगा.
बता दें कि कक्षा छह से आठ तक के स्कूल 10 फरवरी से और कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खुल जाएंगे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण 15 मार्च 2020 से प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है. कक्षा 9 से 12 तक का संचालन नवंबर 2020 से शुरू हो गया था.
UP School Reopning Date: यूपी में इस दिन से खुल सकते हैं कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, जानिए हर अपडेट
Sarkari Job: 5 फरवरी को जारी होगा SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन, 10वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई
WATCH LIVE TV