CCTV In UP Villages: यूपी के गांवों में भी चलेगा ऑपरेशन त्रिनेत्र, सुरक्षा हाईटेक होने पर चुन-चुन कर पकड़े जाएंगे अपराधी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1854594

CCTV In UP Villages: यूपी के गांवों में भी चलेगा ऑपरेशन त्रिनेत्र, सुरक्षा हाईटेक होने पर चुन-चुन कर पकड़े जाएंगे अपराधी

CCTV In UP Villages: उत्तर प्रदेश के गांवों में योगी सरकार सुरक्षा को हाईटेक करने के लिए उचित कदम उठा रही है. डीजीपी मुख्यालय ने इसके तहत ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे गांवों में भी लगवाने की योजना को तैयार करने लगा है. गांवों के प्रमुख मार्गों पर कैमरे लगाने की तैयारी है.

cctvs

लखनऊ: यूपी डीजीपी मुख्यालय की ओर से गांवों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की है. ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत योजना है कि सीसीटीवी कैमरों को गांवों में प्रमुख मार्गों पर लगवाए जाएं. जन सहयोग से चलाए जाने वाले इस ऑपरेशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में फिलहाल 3.5 लाख से अधिक कैमरे लगवाए गए हैं. जहां तक गांवों की बात करें तो कैमरे लगवाने में आई समस्याओं के मद्देनजर पंचायतीराज विभाग से मदद लेने के बारे में सोचा जा रहा है. 

ऑपरेशन त्रिनेत्र 
ऑपरेशन त्रिनेत्र को 10 जुलाई से चलाया गया है. इस ऑपरेशन त्रिनेत्र का लक्ष्य है कि प्रदेश में अंजाम दिए जा रहे अपराधों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा सके और घटनाओं का जल्दी खुलासा किया जा सके. इससे पहले इसे गोरखपुर जोन में चलाया गया था. जब वहां पर इसके सफल प्रयोग को देखा गया तब जाकर निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश में इस ऑपरेशन त्रिनेत्र को चलाया जाएगा. 

मामलों का खुलासा 
ध्यान देने वाली बात है कि मुख्य चौराहे व तिराहे, पार्क, होटल व गेस्ट हाउस इसके साथ ही ढाबे, स्कूल-कॉलेज और फैक्ट्री, सर्राफा दुकान के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक व शराब की दुकानें समेत कई और सार्वजनिक जगहें इस ऑपरेशन के लिए चुनी गई जहां पर नागरिकों के सपोर्ट से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. डीजीपी विजय कुमार ने हाल ही में ऐसे दावे किए कि महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी लगने से 10 जुलाई से लेकर 23 अगस्त के दौरान 295 की संख्या में आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया जा चुका है. 

प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी
डीजीपी मुख्यालय की माने तो प्रदेश में 1.90 लाख जगहों पर करीब 3.5 लाख सीसीटीवी कैमरे अब तक लगा दिए गए हैं. जिनकी लाइव मॉनीटरिंग एलईडी स्क्रीन या फइर वीडियो वॉल पर की जाएगी जोकि सीधे थाने पर स्थापित कंट्रोल रूम में होगी. पुलिस के तकनीकी सेवाएं मुख्यालय ने एक पोर्टल भी तैयार किया है ताकि मॉनीटरिंग की जा सके.

और पढ़ें- Uttar Pradesh: गोरखपुर से शामली एक्सप्रेस-वे का ये है पूरा खाका, हरिद्वार पहुंचना हो जाएगा बेहद आसान

और पढ़ें- Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी कब मनाएं? इस नंबर पर सीधे मथुरा कॉल कर देश-विदेश से भक्त जान सकेंगे मंगला आरती-दर्शन का समय

Watch: Dhirendra Shastri With Elephant: धीरेंद्र शास्त्री खाली समय में ऐसे करते हैं अपना मनोरंजन, भक्तों के लिए सौगात से कम नहीं यह वीडियो

Trending news