Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2539481
photoDetails0hindi

Dandruff Home Remedies: ठंड में डैंड्रफ से हैं परेशान? अपनाएं ये 10 जादुई और कारगर घरेलू उपाय

Dandruff Removal 10 Home Remedies: सर्दियों में डैंड्रफ़ की समस्या बहुत आम है. डैंड्रफ़ से छुटकारा पाना है तो इसके लिए कुछ जरूरी घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं.

2 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच नींबू

1/11
2 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच नींबू

2 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच नींबू (Lemon) डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस मिश्रण को सिर पर अच्छे लगाएं और 20 मिनट रखें. अब बाल धो लें. 

रूसी का रामबाण इलाज दही

2/11
रूसी का रामबाण इलाज दही

रूसी का रामबाण इलाज दही (Curd) को माना गया है. इसके लिए बालों की सतह से जड़ों तक दही को अच्छी तरह लगाएं और एक घंटे बाद धो लें.

सबसे अच्छा नुस्खा नीम

3/11
सबसे अच्छा नुस्खा नीम

रूसी दूर करने के लिए सबसे अच्छा नुस्खा नीम का है, नीम का रस या नीम की पत्तियों को पीसकर बने घोल को बालों में 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और ठंडे पानी से धोएं.

संतरे का छिलका

4/11
संतरे का छिलका

संतरे का छिलका फेंके नहीं बल्कि डैंड्रफ हटाने के काम में लाएं. छुलके को अच्छे से पीस लें और इसमें नींबू का रस मिला ले फिर बालों में इस मिक्स को लगाकर बालों पर आधा घंटा तक लगाकर छोड़ दें.   

ग्रीन टी

5/11
ग्रीन टी

ग्रीन टी (Green Tea) को बालों में लगाएं और कुछ देर बाद बालों को धोएं. डैंड्रफ दूर हो सकता है. 2 ग्रीन टी बैग्स गर्म पानी में डाले और ठंडा होने पर इसे सर में लगाएं.

एक केला और एपल साइडर विनेगर

6/11
एक केला और एपल साइडर विनेगर

एक केला और एपल साइडर विनेगर 2 कप मिक्स करें. पेस्ट को बालों पर अच्छे से अप्लाई कर 20 मिनट बाद धो लें.    

डैंड्रफ को भगाने (Dandruff Removal) के लिए लहसुन

7/11
डैंड्रफ को भगाने (Dandruff Removal) के लिए लहसुन

डैंड्रफ को भगाने (Dandruff Removal) के लिए लहसुन को पीसें और इसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इसे बालों में लगाए और 15 मिनट रखकर धो लें.

एक अंडे के पीला भाग

8/11
एक अंडे के पीला भाग

एक अंडे के पीला भाग को बालों पर एक घंटा तक लगाकर रखें और फिर अच्छे से धो लें इससे बालों में बदबू आ सकती है लेकिन डैंड्रफ गायब हो जाएगा.

2 चम्मच सफेद सिरका

9/11
2 चम्मच सफेद सिरका

2 चम्मच सफेद सिरके एक चम्मच पानी के साथ मिलाएं और इससे बाल साफ करें.   

मेथी के दाने

10/11
मेथी के दाने

मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) डैंड्रफ दूर करने में मदद करेंगे. इसके लिए रातभर मेथी के दाने भिगोएँ और फिर पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं और सिर पर आधा घंटा लगाएं. फिर बालों को धो लें.

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.