केपी शर्मा ओली के बयान पर भड़के यह मुस्लिम धर्म गुरू, कहा- भारत से माफी मांगें नेपाली PM
आपको बता दें कि केपी शर्मा ओली ने अपने एक बयान में कहा था कि असली अयोध्या नेपाल में है और भगवान राम नेपाली थे. उन्होंने भारत वाले अयोध्या को नकली करार दिया था.
लखनऊ: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि नेपाल के पीएम ने जो बयान दिया है इसकी वह निंदा करते हैं. उन्होंने भगवान राम और अयोध्या को लेकर दिए गए नेपाली प्रधानमंत्री के बयान को काफी अफसोसनाक बताया.
आपको बता दें कि केपी शर्मा ओली ने अपने एक बयान में कहा था कि असली अयोध्या नेपाल में है और भगवान राम नेपाली थे. उन्होंने भारत वाले अयोध्या को नकली करार दिया था. मौलाना सैफ अब्बास ने केपी शर्मा ओली के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''नेपाल के पीएम काफी दिनों से चीन और पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रहे हैं. वह भारत सरकार और भारत के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.''
नेपाली PM केपी शर्मा ओली के बयान से अयोध्या के संतों में नाराजगी, बोले- उन्हें नहीं है कोई ज्ञान
मौलाना सैफ अब्बास ने कहा, ''पीएम ओली को भारत और नेपान के वर्षों पुराने रिश्ते को देखना चाहिए. दूसरों के हाथों की कथपुतली नहीं बनना चाहिए. उन्होंने ऐसा बयान देकर पूरे भारत के लोगों के दिल को ठेस पहुंचाई है. इसलिए बिना किसी शर्त उन्हें भारत से माफी मांगनी चाहिए.''
मौलाना सैफ अब्बास ने कहा, ''नेपाल के प्रधानमंत्री को यह जान लेना चाहिए कि चीन और पाकिस्तान कभी भी किसी के दोस्त नहीं रहे हैं. यह नेपाल का भी साथ नहीं देने वाले हैं. इनको भी टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल करेंगे.''
WATCH LIVE TV