संतोष कुमार/श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आ रहा है. यहां पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो की जबरदस्त टक्कर से यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद टेंपो पलट गया औऱ उसपर ट्रक चढ़ने की वजह से लोगों की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा: बिना नंबर की बुलेट से दफ्तर आया था ट्रैफिक दरोगा, SSP ने कटवाया चलान 


हादसे की वजह जानने में जुटी पुलिस
मामला इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध परिपथ का है. यह एक्सीडेंट बीती देर रात हुआ. जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन 8 पीड़ितों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, वहां पर डॉक्टर्स ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं 3 का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों के बचने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस हादसे की वजह की जांच में जुट गई है. 


सीएम योगी ने जताया दुख
श्रावस्ती में हुए इस सड़क हादसे को लेकर सीएम योगी ने भी दुख जाहिर किया है. सीएमओ की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है, "जनपद श्रावस्ती में आज हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों व पीड़ितों को त्वरित व समुचित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें." 


WATCH LIVE TV