लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म सिटी बनाने के ऐलान से देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में खुशी का माहौल है. दुनिया भर से इस फैसले पर सकारात्मक रुझान आ रहे हैं. प्रदेश की फिल्म सिटी बिजनेस का अच्छा इन्वेस्टमेंट साबित हो रही है. सिंगापुर की एक मीडिया कंपनी ने उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी में फिल्म अकेडमी बनाने के लिए एक करोड़ डॉलर यानी तकरीबन  73.51 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कानपुर वाले गैंगस्टर' पर बनेगी वेब सीरीज, किसी फिल्मी खलनायक से कम नहीं था रौब


मीटिंग के दौरान दिया था ऑफर
सिंगापुर की मीडिया कंपनी विस्टास ने यह ऑफर मंगलवार को हुई मीटिंग के दौरान रखा. फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ बैठक की थी. बैठक में अनुपम खेर, परेश रावल समेत फिल्म जगत के कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं. 


कभी नहीं होगी श्रमबल की कमी
फिल्मसिटी नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर 1000 एकड़ के क्षेत्र में बनेगी. CMO से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की त्वरित कार्रवाई को फिल्म जगत से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. कला निर्देशक नितिन देसाई ने मुंबई में स्थापित सेट की तर्ज पर एक पूरी फिल्म सिटी स्थापित करने की पेशकश की है. उनका कहना था कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 80 फीसद टेक्निशियन और मैन पावर उत्तर प्रदेश से है. इसलिए यहां फिल्म सिटी बनने के बाद हेल्पर्स की समस्या कभी नहीं होगी.


WATCH LIVE TV