कानपुर के बिकरू कांड में एक सीओ समेत आठ पुलिस वालों के हत्यारे और एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बहन वेब सीरीज बनाने वाली हैं. इस सिलसिले में वो बागपत पहुंची हुई हैं. बागपत में उन्होंने शूटिंग की लोकेशन का जायजा लिया.
Trending Photos
कानपुर: एनकाउंटर में मारे गए यूपी के कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे पर यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बहन नहा कश्यप वेब सीरीज बनाएंगी. नेहा ने बागपत पहुंचकर वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बाकायदे लोकेशन का जायजा लिया है. नेहा को लेकशन पसंद आयी है और वो जल्द वेब सीरीज की शूटिंग शुरु करेंगी. नेहा कश्यप खुद वेब सीरीज का डायरेक्शन करने वाली हैं.
फिल्मी खलनायक जैसा रौब
विकास दुबे यूपी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था, जो एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा जा चुका है. विकास दुबे की पहचान यूपी के बड़े गैंगस्टर में की जाती थी, उसका रसूख प्रशासन से लेकर राजनीति हर जगह था, विकास दुबे का लोगों में इस कदर खौफ था कि कोई उसके खिलाफ जुबान तक खोलने से डरता था. जेल में बंद हो या बाहर वारदात करवाने में वह माहिर था. अपराधी विकास दुबे अपने साथियों के साथ मिलकर बिगरू गांव में पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उसने सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र समेत 8 पुलिवालों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद वह सरकार और यूपी पुलिस की टॉप लिस्ट में आया और फिर एसटीएएफ के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया.
बिठूर के शिवली थाना क्षेत्र के बिकरु गांव का रहने वाला विकास दुबे अपने घर को किले की तरह बना रखा था. विकास के घर पर उसकी मर्जी के बिना कोई एंट्री नहीं कर सकता था. विकास को कानून का कोई खौफ नहीं था. 2001 में विकास ने थाने के अंदर घुसकर बीजेपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या कर दी थी. थाने में घुसकर राज्यमंत्री की हत्या का आरोप लगने के बावजूद भी उसका कुछ नहीं हुआ. बताया जाता है कि इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी किसी पुलिसवाले ने विकास के खिलाफ गवाही नहीं दी थी. कोई सबूत कोर्ट में नहीं दिया गया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था.
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की सभी राजनीतिक दलों पर अच्छी पकड़ रही है. 2002 में बीएसपी की मायावती सरकार के दौरान उसकी तूती बोलती थी. यूपी में ऐसा कोई भी राजनीतिक दल नहीं था जिसमें विकास दुबे की पकड़ न रही हो. विकास ने गैर कानूनी तरीके से करोड़ों रुपये की संपत्तियां बनाई हैं.
WATCH LIVE TV