लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सीतापुर जिले के महौली इलाके में अवैध रूप से चल रही देशी शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में शराब और बनाने की सामग्री बरामद की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसपास के जिलों में बेची जा रही थी शराब
पिछले कुछ समय से लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में अवैध रूप से शराब फैक्ट्री और बिक्री के बारे में पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. इसी दौरान जानकारी मिली कि सीतापुर जिले के महौली इलाके में बरेली हाईवे के किनारे स्थित एक धर्मकांटे के पास अवैध रुप से शराब बनाई जा रही है और उसका भण्डारण किया जा रहा है.



वाराणसी में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर GST ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस जांच में जुटी


पुलिस के सहयोग से STF ने की छापेमारी, 5 गिरफ्तार
सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर की गई. एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने मंगलवार रात को अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


WATCH LIVE TV