प्रयागराज: यूपी के परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गैंग के आरोपी मायापति ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आरोपी मायापति ने STF के हाथ लगने से पहले ही कोर्ट में आकर सरेंडर कर दिया. हांलाकि, मायापति कोर्ट से 4 हफ्ते की अग्रिम जमानत लेकर रिहा हो गया है. मामले में अभी 6 और आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. इस घोटाले में धूमनगंज का स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव भी शामिल है. STF इन आरोपियों को खोजने में जुटी हुई है. पुलिस अब तक साल्वर गैंग के सरगना डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतापगढ़ के राहुल सिंह ने की थी शिकायत 
शिक्षक भर्ती मामले में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर प्रतापगढ़ के रहने वाले राहुल सिंह ने प्रयागराज के सोरांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज करने के अगले ही दिन पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. शिकायतकर्ता ने बताया कि गिरोह ने भर्ती के नाम पर उससे साढ़े 7 लाख रुपए लिए थे. जब उसका सेलेक्शन शिक्षक भर्ती में नहीं हुआ तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई.


ये भी पढ़ें: यूपी में टेस्टिंग किट बढ़ाने और बैकअप रखने के आदेश, राजधानी समेत 6 जिलों में सीएम योगी का खास फोकस


भर्ती से लेकर काउंसलिंग तक का ठेका 
ये गिरोह पेपर लीक कराने से लेकर कई अन्य गतिविधियों में भी संलिप्त रहा है. गिरोह दलालों के ज़रिये तमाम अभ्यर्थियों को नियुक्ति का लालच देकर पैसे वसलूता था. गिरोह के लोग परीक्षा में पास कराने से लेकर काउंसलिंग कराने और मनचाहे जिले में नियुक्ति का भी ठेका लेते थे. गिरोह से जुड़े ज़्यादातर आरोपी प्रयागराज के सोरांव इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं.


कांग्रेस ने बताया था मध्य प्रदेश के व्यापमं से बड़ा घोटाला
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार योगी सरकार को घेर रही है. विपक्षी पार्टी ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले को मध्य प्रदेश के व्यापमं से बड़ा घोटाला बताया था. 


WATCH LIVE TV