नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में आधार कार्ड नंबरों के डाटाबेस में सेंधमारी कर घोटाला होने की जांच एसटीएफ करेगी. सीएम योगी के आदेश पर एसटीएफ को सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने रसद विभाग से साक्ष्य मांगे हैं. ये पूरा मामला सामने आने के बाद सभी जिलों के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, यूपी के 43 जिलों में 1 लाख 80 हजार आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है. एक आधार कार्ड का 1 हजार से 2 हजार बार इस्तेमाल किया गया. जांच से पता चला कि कोटेदारों ने तकनीकी ऑपरेटरों से मिलकर वास्तविक लाभार्थी के डाटाबेस में दर्ज उसके आधार संख्या को एडिट कर किसी अन्य व्यक्ति की आधार संख्या को फीड कर दिया. 


फिर इस अन्य व्यक्ति के अंगुलियों के निशानों का इस्तेमाल कर स्टॉक से अनाज निकाल लिया गया. ट्रांजेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वास्तविक लाभार्थी के आधार संख्या को फिर उसके डाटाबेस में अपडेट कर दिया गया. इस तरह वास्तविक लाभार्थी को सस्ते अनाज की सुविधा से वंचित कर घोटाला किया गया.