महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से सख्त है. नामजद एफआईआर होने पर डीजीपी ने तुरंत गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं.
- लखनऊ: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों एक्शन में हैं. जहां एक ओर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और रेप की वारदात को अंजाम देने वालों के पोस्टर लगाने के निर्देश सरकार की ओर से दिए गए हैं तो वहीं डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने महिला अपराध रोकने के लिए ADG और IG रैंक के अफसरों को सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराधों होने पर तुरंत FIR दर्ज कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अफसरों से कहा है कि एंटी रोमियो स्क्वायड का अभियान प्रभावी तौर चलाएं. महिला अपराध से संबंधित हॉटस्पॉट स्थानों पर महिला पुलिसकर्मियों से गस्त करवाया जाए. डीजीपी ने भीड़ भाड़ इलाकों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरा पहनने के आदेश दिए हैं.
कॉलेजों में लड़कियां अपने साथ होने वाली ज्यादती की शिकायत बेहिचक कर सकें, इसके लिए डीजीपी ने महिला विद्यालयों में शिकायत पेटिका लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रात में जरूरत पड़ने पर यूपी 112 के जरिए महिलाओं को उनके गंतत्व स्थान तक पहुंचाया जाएगा. ऑटो , टैक्सी के चालकों के चरित्र का सत्यापन कराया जाएगा. जिलों में पुलिस कप्तानों के ऑफिस में महिला सहायता केंद्र बनाया जाएंगे.
- WATCH LIVE TV