देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिन तक भारी बारिश हो सकती है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमाऊं मंडल के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. खौस तौर से पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है. पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तो लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं गढ़वाल मंडल के जिलों में भी अगले 48 से 72 घंटे के बीच कुछ स्थानों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश में नदियों का जलस्तर भी बढ़ेगा, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


WATCH LIVE TV: