नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: आज बाराबंकी से बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मण सम्मेलन में शिरकत करेंगे. ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए बसपा की रणनीति पूरी तरह से तैयार है. रामनगर विधानसभा में बसपा ब्राह्मण सम्मेलन में विचार गोष्ठी आयोजित कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन से होगी बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत, सतीश चंद्र मिश्रा करेंगे अगुवाई


तीसरे चरण की विचार गोष्ठी का आयोजन
सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ब्राह्मण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. इसके तहत सतीश चंद्र 16 से 24 अगस्त तक प्रदेश के 16 जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा और तरक्की आदि को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इन आठ दिनों में 16 जिलों में विचार गोष्ठी आयोजित होगी. 


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्‍यतिथि पर देश कर रहा है याद, PM मोदी, CM योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि


ये है पूरा शेड्यूल
16 अगस्त को बाराबंकी और जौनपुर 
17 अगस्त को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और विचार गोष्ठी
18 अगस्त को मिर्जापुर भदोही और सोनभद्र 
19 अगस्त को गाजीपुर आजमगढ़ 
20 अगस्त को बलिया और मऊ 
21 अगस्त को औरैया इटावा 
23 अगस्त को हरदोई और फर्रुखाबाद
24 अगस्त कन्नौज और उन्नाव में आयोजित होगी विचार गोष्ठी


अयोध्या से शुरू हुआ पहला चरण
गौरतलब है कि इस सम्मेलन का पहला चरण अयोध्या से शुरू हुआ, दूसरा चरण 1 अगस्त से वृंदावन से शुरू हुआ. जिसके बाद अब तीसरे चरण की शुरुआत बाराबंकी से हो रही है.


सुभद्रा कुमारी चौहान की 117वीं जयंती आज, भारत की पहली महिला सत्याग्रही को Google ने Doodle बनाकर दिया सम्मान


बसपा का ब्राह्मणों को लुभाने का प्लान
करीब नौ साल से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर रही मायावती (Mayawati) फिर से ब्राह्मणों को लुभाने का प्लान बना रही हैं. बता दें कि मायावती ने 2007 में यूपी के चुनाव में 403 में से 206 सीटें जीती थीं और तीस फीसदी वोट के साथ सत्ता पर काबिज हुई थीं.


चचा का जबरदस्त जुगाड़, दीवार पर चढ़े, खिड़की तक पहुंचे फिर लगवाई 'वैक्सीन' और निकल लिए


WATCH LIVE TV