UP: लॉकडाउन का तीसरा चरण कल से शुरू, प्रदेश में अब ये चीजें भी खरीद सकेंगे लोग
लॉकडाउन का तीसरा चरण कल 4 मई से शुरू होने जा रहा है. जिसमें कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं. संक्रमण और मरीजों की संख्या के अनुसार बांटी गईं अलग-अलग जोन में अलग तरह की रियायतें ही दी जाएगीं.
लखनऊ: लखनऊ: लॉकडाउन का तीसरा चरण कल 4 मई से शुरू होने जा रहा है. जिसमें कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं. संक्रमण और मरीजों की संख्या के अनुसार बांटी गईं अलग-अलग जोन में अलग तरह की रियायतें ही दी जाएगीं. रेड जोन में पहले की तरह ही जरूरत की दुकानें खुलेंगी. ऑरेंज व ग्रीन जोन में ऑनलाइन खरीदारी हो सकेगी. ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मोबाइल फोन, फ्रीज, कूलर, टीवी आदि सामान मंगवाने की छूट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड: बुजुर्गों की देखभाल नहीं करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, सरकार ने जारी किया आदेश
तीसरे लॉकडाउन में किस जोन को दी गई क्या रियायत
ग्रीन व ऑरेंज जोन में नाई की दुकानें व सैलून भी खुल सकते हैं जबकि रेड जोन में नाई की दुकानें व सैलून को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा. ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब चलने की अनुमती दे दी गई है लेकिन ड्राइवर के साथ दो यात्री ही यात्रा कर सकते हैं. जबकि दूसरे जिले में आवाजाही पर रोक जारी रहेगी.
बता दे कि कल से शराब की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी. ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की बिक्री कुछ शर्तों के साथ ही की जाएगी. जबकि रेड जोन और कंटेनमेंट एरिया के लोगों के लिए शराब खरीदने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
बता दें कि रेड जोन या हॉटस्पॉट में ई-कॉमर्स कंपनियां केवल आवश्यक वस्तुओं की ही सप्लाई कर पाएंगी. उड़ाने व रेल सेवाएं 17 मई तक निरस्त कर दी गईं हैं.
Watch LIVE TV-