नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद अपराजिता सारंगी ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को एक बैग तोहफे में दिया, जिस पर लाल रंग से '1984' लिखा है. सारंगी ने प्रियंका को यह बैग ऐसे समय में दिया है जब कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद फिलिस्तीन और बांग्लादेश पर लिखे संदेश वाला बैग लेकर संसद पहुंची थीं.
संसद के गलियारे में दिया बैग
भुवनेश्वर से बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने संसद के गलियारे में प्रियंका गांधी को यह बैग दिया. सारंगी ने कांग्रेस नेता को यह बैग तब सौंपा, जब वह संसद के गलियारे से गुजर रही थीं. प्रियंका ने सारंगी से बैग लिया और आगे बढ़ गईं. भाजपा नेता ने कहा कि बैग पर '1984' लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भी एक मुद्दा है, जिसे कांग्रेस नेता को उठाना चाहिए, क्योंकि वह अपने बैग पर बयान दे रही हैं.
बैग लेकर संसद पहुंची थीं प्रियंका
फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दर्शाते हुए वायनाड से सांसद सोमवार को एक बैग लेकर संसद पहुची थीं, जिस पर 'फिलिस्तीन' लिखा था. कांग्रेस सांसद को बाद में मंगलवार को संसद में एक क्रीम रंग के हैंडबैग के साथ देखा गया था, जिस पर लिखा था, 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों.'
कौन हैं अपराजिता सारंगी
अपराजिता सारंगी पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. वह भुवनेश्वर से बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने 2024 में दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता. इससे पहले उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट पर जीत हासिल की थी. वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव रैंक की ऑफिसर थी. उन्होंने 2018 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं.
अपराजित सारंगी मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है. उनकी शुरुआती पढ़ाई भागलपुर में हुई थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 1994 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी.
यह भी पढ़िएः Om Prakash Chautala Net Worth: हरियाणा के 5 बार सीएम रह चुके चौटाला की कुल संपत्ति कितनी? भ्रष्टाचार के थे कई आरोप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.