UP Dial 112 पर आई CM योगी को जान से मारने की कॉल, `मारेंगे 24 घंटे के अंदर, खोज सकते हो तो खोज लो`
मामले की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 पर तैनात ऑपरेशंस कमांडर सहेंद्र यादव ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से मेसेज भेजने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी राजधानी लखनऊ में डायल-112 के वॉट्सएप नंबर पर शनिवार रात 8 बजकर 7 मिनट पर दी गई. दरअसल मोबाइल नंबर 8874028434 से डायल-112 के वॉट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया. इस मैसेज में सीएम योगी को धमकी देते हुए लिखा था कि जान से मारेंगे 24 घंटे के अंदर, खोज सकते हो तो खोज लो, एके-47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 पर तैनात ऑपरेशंस कमांडर सहेंद्र यादव ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से मेसेज भेजने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, आगरा से दूसरी बार Dial 112 में धमकी भरा संदेश
पहले भी मिलती रही हैं धमकियां
यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीधे मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई हो. इससे पहले आगरा में पिछले साल नवंबर और दिसंबर में सीएम को धमकी देने के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे. वहीं मई महीने में भी मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
दुकान के लिए दिया 1 करोड़ रुपया, बिल्डर ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित पहुंचा कोर्ट
बढ़ा दी गई थी सुरक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की पहले भी धमकियां मिलती रही हैं. पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं. आईबी ने पहले भी उनकी सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. उन्हें Z+ सिक्योरिटी भी मिली हुई है. लगातार जान से मारने की धमकियों के चलते योगी आदित्यनाथ को सांसद बनने से पहले केंद्र सरकार की तरफ से Z level की सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसे सीएम बनने के बाद बढ़ाकर Z+ कर दिया गया है.
WATCH LIVE TV