यूपी मोबाइल फोन पर बात करने में अव्‍वल, रिलायंस और एयरटेल ने रिकॉर्ड नए ग्राहक जोड़े, ट्राई की नई रिपोर्ट में खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1841657

यूपी मोबाइल फोन पर बात करने में अव्‍वल, रिलायंस और एयरटेल ने रिकॉर्ड नए ग्राहक जोड़े, ट्राई की नई रिपोर्ट में खुलासा

TRAI New Report : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जून के अंत तक जहां रिलायंस जियो ने 22.7 लाख ग्राहक जोड़कर 1,173.89 मिलियन यानी करीब 117.38 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं, एयरटेल ने जून महीने में 14 लाख नए उपभोक्‍ता जोड़े.  

फाइल फोटो

TRAI New Report : जियो और एयरटेल जैसी मोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों की संख्‍या में रिकॉर्ड वृद्धि की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जून के अंत तक जहां रिलायंस जियो ने 22.7 लाख ग्राहक जोड़कर 1,173.89 मिलियन यानी करीब 117.38 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं, एयरटेल ने जून महीने में 14 लाख नए उपभोक्‍ता जोड़े.  

इनको हुआ नुकसान 
सेक्टर नियामक ट्राई की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक,  देश में अब टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,173.89 मिलियन हो गई है. मई में यह आंकड़ा 1,172.57 मिलियन था. इस दौरान मासिक ग्रोथ 0.11 फीसदी रही है, हालांकि इस अवधि में BSNL, MTNL और Vodafone Idea (VIL) को नुकसान हुआ है. 

किसने कितने ग्राहक जोड़े 
जून के अंत में बीएसएनएल (BSNL) ने 1.87 मिलियन, VIL ने 1.28 मिलियन और MTNL ने 1.5 मिलियन ग्राहक गंवाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जून में सभी कंपनियों ने कुल 3,73,602 नए ग्राहक जोड़े हैं. इसमें Jio ने 2,08,014, Airtel ने 1,34,021), V-Con मोबाइल इंड इंफ्रा ने 13,100, Tata Teleservices ने 12,617 और Quadrant ने 6,540 नए कनेक्शन जोड़े हैं. 

ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्‍या बढ़ी 
वहीं, कोरोना काल के बाद देश में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्‍या बढ़ी है. देश में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्‍या 861.47 मिलियन हो गई है. इसमें 0.54 फीसदी का मासिक ग्रोथ हुआ है. इसमें जियो के 44.77 करोड़, Airtel के 24.80 करोड़, VI के 12.49 करोड़, BSNL के 2.45 करोड़ और Atria Convergence के 21 लाख ग्राहक हैं. 

यूपी का बात करने में अव्‍वल 
देश में सबसे ज्‍यादा बात करने वाले लोग यूपी में हैं. यहां के लोग मोबाइल फोन पर हर महीने औसतन 36 घंटे बात करते हैं. लिहाजा देशभर में सबसे ज्यादा बिल भी यूपी वाले ही टेलीकाम कंपनियों को भरते हैं. यूपी में करीब 96 फीसदी से ज्यादा लोगों के पास प्रीपेड मोबाइल फोन हैं. केवल चार फीसदी लोग ही पोस्टपेड सेवा का उपयोग कर रहे हैं. यूपी में करीब 17 करोड़ लोगों के पास मोबाइल फोन हैं. यहां एक मोबाइल फोन धारक हर महीने 238 रुपये केवल बात करने में खर्च कर रहा है. 

Watch: मधुमिता की 3 चुनिंदा कविताएं, जो श्रोताओं में भर देती हैं देशभक्ति का जोश- देखें Video

Trending news