Miss Universe 2022: भारत को रिप्रजेंट कर रही हैं Divita Rai, जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे इस साल का मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन
Miss Universe 2022 in India Telecast Time: 71st Miss Universe मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता शनिवार यानी 14 जनवरी को होगी. जानिए भारत में इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं...
71st Miss Universe: मिस यूनिवर्स पेजेंट का आगाज 14 जनवरी 2023 को लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans, Louisiana) में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर (Ernest N. Morial Convention Center) में होगा. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की करीब 90 महिलाएं भाग लेंगी. इस साल भारत का प्रतिनिधित्व कर्नाटक की दिविता राय (Divita Rai, Inida) कर रही हैं. इस साल की विनर को मिस यूनिवर्स (2021) हरनाज कौर संधू (70th Miss Universe Harnaaz Sandhu) ताज पहनाएंगी. हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया था.
कब, कहां और कैसे देख सकेंगे 71st Miss Universe Competition
71st Miss Universe मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता शनिवार यानी 14 जनवरी को रात 8 बजे आयोजित होगा. भारत में इसे 15 जनवरी, सुबह 6:30 बजे देखा जा सकेगा. इस इवेंट को JKN18 channel के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा Voot एप पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इस साल इवेंट को पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) और फेमस टीवी पर्सनैलिटी Jeannie Mai Jenkins होस्ट करेंगी.
यह भी पढ़ें- 71st Miss Universe 2022: कौन हैं Divita Rai, जिन्होंने 'सोने की चिड़िया बन' भारत को किया रिप्रजेंट
कौन हैं दिविता राय (Who is Divita Rai)
71वें Miss Universe में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दिविता का जन्म मंगलौर, कर्नाटक में हुआ है. उनकी उम्र 25 साल है. वह पेशे से एक आर्किटेक्ट और मॉडल हैं. दिविता मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं. 2018 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था और सेकंड रनर अप रही थीं.
भारत की दिविता को कर सकते हैं वोट
71st Miss Universe के लिए आप भारत की दिविता को वोट कर सकते हैं. वोटिंग लाइन्स खुली हुई हैं. अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए Miss Universe app डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा vote.missuniverse.com वेबसाइट पर विजिट कर भी वोट कर सकते हैं. गौरतलब है कि फिलहाल मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की हरनाज कौर संधू के नाम है. उन्होंने 21 साल की उम्र में दिसंबर 2021 में यह टाइटल जीता था.
WATCH: न्यूयॉर्क में दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो प्रसारण आज ही के दिन शुरू हुआ, जानें 13 जनवरी का इतिहास