अमिताभ बच्चन को पंचायत चुनाव में मिली करारी हार, 'जनता' ने इस सीट पर दी शिकस्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand894690

अमिताभ बच्चन को पंचायत चुनाव में मिली करारी हार, 'जनता' ने इस सीट पर दी शिकस्त

 धर्मापुर के वार्ड संख्या 71 से बसपा समर्थित अमिताभ बच्चन को बृजेश यादव 'जनता' ने करारी शिकस्त दी.

अमिताभ बच्चन को पंचायत चुनाव में मिली करारी हार, 'जनता' ने इस सीट पर दी शिकस्त

अजीत सिंह/ जौनपुर: जौनपुर में पंचायत चुनाव के नतीजे सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. इस पंचायत चुनाव में जहां बाहुबल, धनबल और ग्लैमर का तड़का था तो वहीं दूसरी तरफ जौनपुर में जनता ने प्रत्याशी अमिताभ बच्चन को करारी शिकस्त दे दी. जौनपुर के 83 जिला पंचायत सदस्य वार्ड में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. 

दरअसल, जौनपुर के पंचायत चुनाव में दिलचस्प चुनावी परिणाम सामने आया है. विकासखंड धर्मापुर के वार्ड संख्या 71 से अमिताभ बच्चन जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन यहां से अमिताभ बच्चन को हार का सामना करना पड़ा. बसपा समर्थित अमिताभ बच्चन को बृजेश यादव 'जनता' ने करारी शिकस्त दी.

अमिताभ बच्चन को वार्ड संख्या 71 से हार का सामना करना पड़ा. यहां से बृजेश यादव उर्फ जनता यादव ने अमिताभ बच्चन को चुनाव हरा दिया. यहां 1133 वोटों के अंतर से जनता यादव ने अमिताभ बच्चन को चुनाव में मात दी. जनता यादव को 3131 वोट प्राप्त हुए वहीं अमिताभ बच्चन को 1998 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा. जनता यादव के जीतने के बाद अमिताभ बच्चन के चेहरे पर हार की मायूसी थी. धर्मापुर ब्लॉक के वार्ड संख्या 71 पर चुनावी निष्कर्ष की चर्चा चारों ओर है. जनता यादव की जीत से ज्यादा अमिताभ बच्चन के हार के चर्चे हैं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news