नई​ दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (2022 UP Election) में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. हैदराबाद सांसद व AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी यूपी में भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन किया है.सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस राजनीतिक मोर्चे के संयोजक ​हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में BJP के साथ चल रही गठबंधन सरकार, UP में 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी JDU


असदुद्दीन ओवैसी ने इस संबंध में ट्वीट किया, ''उ.प्र. चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूँ:-1) हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे. पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है. 2) हम ओम प्रकाश राजभर साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं. 3) हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.''  



ओमप्रकाश राजभर बोले- UP में सरकार बनी तो पांच साल में 5 CM और 20 डिप्टी सीएम बनाएंगे


पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 20 उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमें 5 सीटों पर उसके प्रत्याशियों की जीत हुई. एआईएमआईएम ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट में शामिल होकर चुनाव लड़ा था. बिहार चुनाव के प्रदर्शन से उत्साहित ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी किस्मत आजमाने का फैसला किया है.



ओवैसी बीते साल दिसंबर में लखनऊ आए थे और भाजपा के पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की. ओवैसी ने तब घोषणा की थी कि उनकी पार्टी ओपी राजभर के नेतृत्व में यूपी में छोटे दलों के गठबंधन ''भागीदारी संकल्प मोर्चा'' में शामिल होगी. बसपा के साथ गठबंधन की भी अटकलें थीं, लेकिन मायावती ने यह ऐलान किया कि बसपा यूपी और उत्तराखंड चुनाव अकेले लड़ेगी.


भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022 के लिए राजनीतिक गठबंधन है. इसमें अब तक 10 छोटे दल शामिल हैं. 


(1) बाबू सिंह कुशवाहा , जन अधिकार पार्टी
(2) ओम प्रकाश राजभर , सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
(3) बाबू रामपाल , राष्ट्र उदय पार्टी
(4) रामशरण कश्यप , भारतीय वंचित समाज पार्टी
(5) प्रेमचंद प्रजापति , भागीदारी पार्टी (पी)
(6) अनिल सिंह चौहान , जनता क्रांति पार्टी
(7) देवेंद्र सिंह लोधी , राष्ट्रीय क्रांति पार्टी
(8) कृष्णा पटेल , अपना दल (कमेराबादी)
(9) केवट रामधनी बिन्द , भारतीय मानव समाज पार्टी
(10) असदुद्दीन ओवैसी , AIMIM.


WATCH LIVE TV